उन्हचक गांव के पास नाव से अनियंत्रित होकर मही नदी में गिरा किशोर, लापता
ाना क्षेत्र के बस्तीजलाल पंचायत अधीन उन्हचक गांव में मही नदी के तेज पानी के प्रवाह में गिर जाने से एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया, जिसकी खोज की जा रही थी.
दिघवारा . थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल पंचायत अधीन उन्हचक गांव में मही नदी के तेज पानी के प्रवाह में गिर जाने से एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया, जिसकी खोज की जा रही थी. घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. लापता किशोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव निवासी अमित पासवान के 15 वर्षीय पुत्र सूरज पासवान के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरज नाव पर सवार होकर उन्हचक से बिशनपुर पुरुषोत्तमपुर की तरफ उस पार जा रहा था, तभी वह नाव से अनियंत्रित होकर मही नदी की मुख्य धारा में गिर गया और तेज पानी के प्रवाह में बह गया. यह देखते ही घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया गुंजन देवी, शोभा राय सरीखे कई प्रबुद्ध लोगों ने ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फिर प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मिट्ठू प्रसाद पुलिस के पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद पानापुर से एसडीआरएफ की टीम को मंगाया गया तब जाकर किशोर की खोज शुरू हुई. उधर किशोर के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण नदी किनारे जमा हो गए और हर किसी के द्वारा अपने-अपने स्तर से डूबे किशोर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी.दो अगस्त को इसी जगह पर नाव के पलट जाने से पानी में डूबे थे 20 स्कूली बच्चे
जिस जगह पर मंगलवार को नाव से गिरने से एक किशोर लापता हो गया उसी जगह पर बीते 2 अगस्त को बिशनपुर से उन्हचक आ रही नाव अनियंत्रित होकर मही नदी में पलट गई थी जिसमें लगभग 20 स्कूली बच्चे नदी के गहरे पानी में जा समाए थे. बाद में स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को बचा लिया गया था. उस समय सभी बच्चे मध्य विद्यालय निजामचक में पढ़ने जा रहे थे.पुल बनाने की कई बार मांग कर चुके हैं स्थानीय लोग
राजकमल उपाध्याय, रंजय कुमार व भीम राम सरीखे कई ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें शामिल लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्थानीय लोग लंबे समय से इस स्थल पर पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं जबकि प्रशासनिक पदाधिकारी का कहना है कि उक्त स्थल के दोनों छोर पर कुछ ही दूरी के बीच मही नदी पर दो अलग-अलग पुल बने हैं. ऐसे में उक्त स्थल के समीप पुल बनवाने में तकनीकी बाधा हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है