क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर को चाकू मारकर किया घायल

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के समीप शुक्रवार की शाम घर जा रहे हैं एक किशोर को चाकू मार कर घायल कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:06 PM

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के समीप शुक्रवार की शाम घर जा रहे हैं एक किशोर को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पूल निवासी संतोष कुमार शाह का पुत्र रिशु राज बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ बच्चों के साथ बुधवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति भी हो गयी थी. लेकिन इसी के बाद बदले की नीयत से उन लड़कों के द्वारा शाम में घर जाने के क्रम में पुल के समीप पीछे से पीठ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार ने युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं अस्पताल में देर शाम तक घायल का बयान दर्ज किया जा रहा था.वही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं.

पारिवारिक विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, दो लोग गिरफ्तार

छपरा. सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत तकिया गांव में पारिवारिक विवाद मामले में कॉल के बाद पहुंची 112 डायल पुलिस के एक जवान को दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस सूचना के बाद उसको गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो नोंक-झोंक शुरू हो गयी और पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुलाई गई और पुलिस को पुलिस पर हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए गोढा गांव पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. वहीं मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद घायल कुछ लोग उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के दौरान एक जख्मी युवक को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version