तापमान 40 डिग्री से कम, लेकिन धूप का असर अधिक
बीते एक सप्ताह से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. एक सप्ताह पहले जहां अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच चला गया था. वहीं बीते एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री के नीचे रह रहा है. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा.
छपरा. बीते एक सप्ताह से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. एक सप्ताह पहले जहां अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच चला गया था. वहीं बीते एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री के नीचे रह रहा है. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन दिन में धूप का असर जारी है. वहीं सुबह-शाम में उमस बढ़ जाने से आम दिनचर्या पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अभी भी लोग दिन में घर से बाहर निकलने में सावधानी बरत रहे हैं. बीच-बीच में कई बार आसमान में बादल छा जा रहे हैं. जिससे दिन के तापमान में लगातार अंतर बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है. सिर में तेज दर्द, चक्कर आना, उल्टी, पेट में दर्द, बुखार, सर्दी खांसी आदि की शिकायतें मिल रही हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इस समय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को बरसात का भी की बेसब्री से इंतजार है. एक दिन पहले शहर में एक से दो मिनट के लिए हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद से उमस और अधिक बढ़ गयी है. सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी अचानक से बढ़ोतरी हुई है. खासकर सर्दी, खांसी व बुखार वाले मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि हीट वेव का असर कम जरूर हो गया है. एक सप्ताह पहले तक जिस प्रकार दिन में कड़ी धूप व तेज गर्म हवा चल रही थी. तापमान कम होने से उससे राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग द्वारा मध्य जून तक मानसून के आने की संभावना भी जतायी गयी है. गर्मी को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में ही सभी स्कूलों में पठन-पाठन स्थगित करने का निर्देश जारी किया था. जिस कारण बच्चों को काफी राहत है. वहीं अधिकतर निजी स्कूलों में पहले से ही ग्रीष्मावकाश चल रहा है. कॉलेज भी इस समय बंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है