15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 41 के पार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

मौसम की मार. तीखी धूप व उमस से बाजारों में घटी चहल-पहल, कारोबार में आयी गिरावट लोग हो रहे बीमार, डिहाइड्रेशन की मिल रही शिकायत

छपरा. रविवार को तापमान 41 डिग्री को पार कर गया. तेज धूप, गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. कड़ी धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. बाजारों और सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. भीषण गर्मी के बीच दिन में लोग बाजार में जरूरी काम से आने को विवश हैं. दोपहर में शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है. तेज धूप के कारण अपने रोजाना के कार्यों को निबटाने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार होने के कारण शहर में सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही. लेकिन सुबह के समय थोक मंडियों में रविवार को भी भीड़ रहती थी. लेकिन गर्मी के कारण यहां ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है. शहर के प्रमुख हथुआ मार्केट में भी आवाजाही कम हुई है.

शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री :

बाजारों में शीतल पेय पदार्थ, कोल्डड्रिंक, सत्तू, आइसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ गयी है. लस्सी और सत्तू के दुकानों पर दिन के भीड़ दिख रही है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी आदि जगहों पर एक कतार में लगे जूस और सत्तू के दुकानों में दिनभर भीड़ रह रही है. गन्ने का जूस, बेल का शरबत, दही का लस्सी, तरबूज, खीरा की खूब बिक्री हो रही है. वहीं कई चौक-चौराहों पर नींबू-पानी के स्टॉल भी लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं.

घरेलू उपाय होंगे मददगार :

तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. लू और चिलचिलाती धूप के कारण स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है. लोगों में कई प्रकार की सीजनल बीमारियां भी हो रही हैं. ऐसे में लोग बचाव के लिए पुराने घरेलु नुस्खे व उपचारों का सहारा ले रहे हैं. चिकित्सक भी ताजा फलों का सेवन, कच्चे आम के रस का सेवन, खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग, सादा भोजन, खस का रस आदि के प्रयोग की सलाह दे रहे हैं. जिससे लू और गर्मी के असर को कम तो किया ही जा सकता है साथ ही इस सीजन में होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है. गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं और घबरा जाते हैं. ऐसे में यदि घरेलु तरीके से प्राथमिक उपचार किया गया तो लू का असर काफी कम किया जा सकता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें