छपरा. जिलाधिकारी के आदेश पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. अभियान में पूरी नगर निगम की टीम शामिल है. अभियान के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन अभियान शुरू होते ही इसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं. अभियान से जहां आम लोगों और राहगीरों में खुशी है, वही फुटपाथ की दुकानदार और सड़क के किनारे या सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों की परेशानी बढ़ गई है. उनकी बेचैनी साफ तौर पर देखी जा सकती है. जानकारी हो कि निगम क्षेत्र के थाना चौक, साहिबगंज चौक, नगर पालिका चौक, डाक बंगला रोड, सरकारी बाजार समिति अन्य सड़कों और बाजारों पर शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. संडे को छुट्टी होने की वजह से अभियान नहीं चला लेकिन सोमवार को यह वृहद रूप ले लेगा.
शनिवार को चला अभियान, हटाये गये अतिक्रमण
शनिवार को अभियान चला. अतिक्रमण हटाए गए. लेकिन सोमवार से यह तथ्य सामने आ जाएगा की नगर प्रशासन की यह कार्रवाई कितनी कारगर साबित हुई है. हालांकि नगर प्रशासन यह दावा कर रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलेगा और लगातार कार्रवाई होगी. जानकारी हो कि अभियान के दौरान निगम क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों की दुकानों को हटाते हुए सामान जब्त किये गये. हालांकि बाद में फाइन जमा करवा कर सामानों को वापस कर दिया गया. साथ ही व्यवसायियों को हिदायत दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगायें. दोबारा अतिक्रमण करने पर निगम दंडात्मक कार्रवाई करेगी.लोगों ने कहा-लगातार चलना चाहिये अतिक्रणम हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद शहर के आम लोगों में खुशी है लोगों का कहना है कि यह रेगुलर चलना चाहिये. दुकानदार पूरे सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं जिससे चलना तक मुश्किल हो जाता है. बता दें कि मुख्य सड़क समेत अन्य सड़कों के किनारे के दुकानदार बेतरतीब तरीके से अपने प्रतिष्ठान के इर्द-गिर्द सामान फैला कर रखते हैं. जिससे अक्सर पैदल चलने के साथ मार्केटिंग के लिए बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में सड़क पर वाहन खड़ा कर खरीदारी करनी पड़ती है. इससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होने लगती है. शहरी क्षेत्र में इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की है. नगर निगम के अधिकारियों ने व्यवसायियों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठानों के सामानों के सलीके से दुकान की सीमारेखा के अंदर रखें, ताकि वाहन पार्किंग स्थल और पैदल राहगीरों को परेशानी न हो.क्या कहते हैं लोग
दुकानदारों को नाराज नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनके भी परिवार के लोग बाजार में आते हैं और जाम का शिकार होते हैं. दुकानदारों को मदद करनी चाहिये.संतोष कुमार यादव, दहियाबायह क्या तरीका है की दुकान कहीं और है और दुकान का सामान कहीं और. सड़क के इंच इंच पर कब्जा कर लेना कहां का न्याय है. निगम की ओर से की गयी कार्रवाई बिल्कुल ठीक है.सनी कुमार ब्याहुत, अस्पताल चौक
निगम को इस तरह की कार्रवाई प्रतिदिन चलानी होगी तभी जाकर स्थिति सुधरेगी, जिलाधिकारी की पहल सराहनीय है. नगर आयुक्त को आदेश पर अमल करना होगा.अमन कुमार सिंह, काशी बाजार
नगर निगम क्षेत्र के सभी बाजार अतिक्रमण के शिकार है इसका सबसे बड़ा उदाहरण गुदरी बाजार है, यहां से निकल पाना एक टेढ़ी खीर होती है. ठेकेदारों ने बाजार तो बाजार सड़क भी बेच दी है.बीरबल कुमार महतो, गुदरी बाजार
अब होगी कानूनी करवाई
अतिक्रमण कर शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा हर हाल में शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा.सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है