छपरा. राज्य के मुख्य सचिव ने सारण जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित लाभार्थियों में से जिन्हें अपात्र घोषित किया गया है. इसका रैंडम सत्यापन वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराने को कहा गया. गृह विभाग के तहत सीसीए के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत तकनीकी संस्थानों-अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विस्तारीकरण के लिए संबंधित जिलों में अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपेक्षित कार्रवाई का निदेश दिया गया. परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रप्त लाभुकों से वाहन का क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

