14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ढके बालू लदे ट्रकों का परिचालन होने से यात्रियों व दुकानदारों का हो रहा है बुरा हाल

दिनभर जाम से परेशान दिखते हैं यात्री, स्कूली बच्चों का जाम से होता है बुरा हाल, सड़क मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर यात्रियों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. सबसे विकराल स्थिति दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप.

छपरा, दिघवारा. छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर इन दिनों बालू लदे ट्रकों का नियमित परिचालन होने से यात्रियों व सैकड़ों दुकानदारों का बुरा हाल है और दिनभर इस सड़क मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर यात्रियों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. सबसे विकराल स्थिति दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप होती है जहां लंबी दूरी तक वाहनों को जाम में फंसे देखा जाता है. भीषण गर्मी के बीच जाम लगने से स्कूली बच्चों का बुरा हाल हो जाता है तो बालू लदे वाहनों का नियमित परिचालन होने से दिनभर धूल की स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में सड़क के आसपास के लोगों के श्वसन संबंधित बीमारियों के शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है तो वहीं सड़क के दोनों छोर पर अवस्थित दुकानों के आसपास दिन भर धूल का आवरण दिखता है. जिससे दुकानदार खूब परेशान होते हैं. उनलोगों का दिनभर धूल फांकते फांकते बुरा हाल है. उनलोगों की आमदनी भी प्रभावित हुई है. ऐसा होने से सबों में रोष व्याप्त है.

बालू नहीं ढकने से कई बार दुर्घटनाओं की बन जाती है आशंका

बालू लदे ट्रकों में बालू को प्लास्टिक से ढंकने का प्रावधान है मगर दिन भर में ऐसे सैकड़ों वाहन नजर आते हैं जो बिना ढके ही बालू का परिवहन करते देखे जाते हैं. ऐसे वाहन चालकों के अंदर पुलिस का कोई डर नहीं है तो वहीं बिना ढके बालू का परिवहन होने से यही बालू धूल बनकर उड़ता है जो अन्य चालकों व यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कई बार सड़क पर गिरे बालू अन्य वाहनों के लिए भी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं.

बालू लदे वाहनों से लगातार बिगड़ रही है एनएच 19 की तबीयत, दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका

कोईलवर से डोरीगंज, दिघवारा होते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में लाल बालू भेजा जाता है और ऐसे वाहन एन एच 19 के सहारे हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, परसा, मकेर के रास्ते विभिन्न जगहों पर जाते हैं. इन वाहनों के नियमित परिचालन से डोरीगंज से दिघवारा तक कई जगहों पर सड़क की खतरनाक स्थिति बन गई है जो आये दिन दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण देता है. इतना ही नहीं भारी वाहनों के परिचालन से सड़क की तबीयत भी बिगड़ रही है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे यात्रियों की जान के दुश्मन बन रहे हैं. पट्टी पुल के उत्तर फोरलेन के नए पुल का निर्माण होने के बाद इस पर वाहनों का परिचालन शुरू होने से अब डोरीगंज से भारी मात्रा में बालू लदे ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया है.ऐसे में दिघवारा में जाम लगना आम बात हो गई है.सड़क किनारे दिनभर धूल की धुंध से लोगों का बुरा हाल है.

इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है आमी आरओबी पर वाहनों का परिचालन

आमी आरओबी के एक लेन से वाहनों का परिचालन इस माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. ऐसा होने पर ही दिघवारा बाजार के लोगों को जाम व धूल की परेशानी से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि डोरीगंज से आने वाले भारी वाहन हराजी के कल्लू चौक के रास्ते 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए दिघवारा के बाहर से ही विभिन्न दिशाओं में निकल जाएंगे. जानकारी है कि आमी के समीप आरओबी में क्रॉस बैरियर लगाया जाएगा इसके बाद ही इस पुल से वाहनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें