15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : फरवरी में ही बजट पेश करेगा नगर निगम, चार्टर एकाउंटेंट को दी गयी जिम्मेदारी

Chapra News : छपरा नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट तैयार करने में जुट गया है. बजट तैयारी के लिए चार्टर एकाउंटेंट को हायर किया गया है और जल्द से जल्द बजट तैयार कर सूचना देने का आदेश दिया गया है.

छपरा. छपरा नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट तैयार करने में जुट गया है. बजट तैयारी के लिए चार्टर एकाउंटेंट को हायर किया गया है और जल्द से जल्द बजट तैयार कर सूचना देने का आदेश दिया गया है. बजट के लिए सभी पार्षदों, आम नागरिकों से भी राय मांगी जा रही है. पांच फरवरी से वार्डों में वार्ड सभा शुरू हो जाएगी जिसमें लोगों से रैली जाएगी उनके सुझाव लिए जाएंगे और उनकी योजनाओं को बजट में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे. फरवरी में ही निगम क्षेत्र के सभी बाजार की बंदोबस्ती होगी इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

पिछला बजट 407 करोड़ का था, इस बार पांच सौ करोड़ का है अनुमान

सितंबर 2024 में पास हुए नगर निगम का बजट 407 करोड़ का था. हालांकि उसे बजट के बहुत सारे काम पूरे नहीं हुए नतीजतन पार्षदों और आम नागरिकों में नाराजगी है. अब देखना है की नए बजट में क्या पुराने बजट के अंश को शामिल किया जाएगा? या फिर कुछ नया किया जाएगा. वैसे यह संभावना जतायी जा रही है कि नया बजट पांच सौ करोड़ को भी पार कर सकता है.

नये बजट में इनको दी जा सकती है प्राथमिकता

नगर निगम के आम लोगों को होल्डिंग टैक्स से राहत देने के लिए ओटीएस स्कीम को कारगर बनाया जा सकता है. ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट प्रोग्राम के तहत लोगों को रहा दी जा सकती है. संपत्ति कर पर ब्याज को माफ करने को लेकर ओटीएस स्कीम चलाने पर सहमति बनने की पूरी उम्मीद है. शहर में जल जमाव को लेकर कुछ नए निर्णय लिए जा सकते हैं. जल जमाव वाले सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द कराने को लेकर पार्षदों का दबाव बढ़ सकता है. सभी पार्षदों से सड़कों की सूची मांगी गई है. नए बजट में हर वार्ड में 30 लाख की जगह एक करोड़ की योजना देने के लिए डिमांड हो सकती है. सफाई एजेंसी की कार्यों को लेकर भी नए निर्णय हो सकते हैं. क्योंकि आए दिन सफाई एजेंसी के कार्यों को लेकर असंतोष की बातें सामने आ रही हैं. सफाई के संसाधनों की संख्या बढ़ाने पर भी निर्णय होंगे. सड़क और नाला निर्माण में ढाई सौ करोड़ खर्च करने की जगह 300 करोड़ पर सहमति बन सकती है. मोहल्ला क्लीनिक, पतले सड़कों पर स्थित घरों का नक्शा भी पास करने की सहमति बनेगी. टैक्स में सामान्य हो इस पर भी चर्चा हुई. नल जल योजना के तहत शेष घरों में कनेक्शन देने के लिए निर्णय लिए जाएंगे.

इन बिंदुओं पर विशेष रहेगा ध्यान

शहर की सड़कें, नाली-गली निर्माण के लिए बजट की राशि बढ़ाई जाएगी. सबके लिए आवास, समेत कई जनोपयोगी कार्यो को शामिल किया जाएगा.हालांकि होल्डिंग टैक्स , जल कर, शौच कर स्वच्छता कर, शिक्षा कर, वाहन कर, पशु कर, विद्युत कर, विज्ञापन कर, तीर्थयात्रा कर, फायर कर, स्ट्रीट कर, रंगमंच कर, मनोरंजन कर, सीवरेज कर, टावर टैक्स, चुंगी व टोल, उपकर, अन्य टैक्स व टैक्स छूट और रिफंड से राजस्व आदि को लेकर निर्णय लिए जाएंगे.

क्या कहते हैं महापौर

बजट तैयार करने के लिए चार्टर एकाउंटेंट को निर्देश दे दिये गये हैं. सभी संभागों से बजट से संबंधित योजनाएं समर्पित करने को कहा गया है. नगर आयुक्त के माध्यम से इसकी तैयारी 15 दिनों के अंदर हो जाएगी. फरवरी में ही बजट पेश हो जायेगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगरनिगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें