आपकी गलती का खामियाजा पूरे समाज को पड़ सकता है महंगा

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह उपाय अपनाये जा रहें है. इससे निबटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरियां अपनाने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यही सलाह […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 3:16 AM

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह उपाय अपनाये जा रहें है. इससे निबटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरियां अपनाने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यही सलाह दे रहे हैं कि आप भीड़-भाड़ से दूर रहें. लेकिन कई ऐसे लोग है जो अभी भी इन बातों को नहीं समझ पा रहें है. इस बारे में अगर लोगों से पूछिए तो सभी यही सलाह देते है कि सामाजिक दूरियां बनाकर रखें.

हाथों को धोते रहें. हाथ नहीं मिलाए, घरों में रहे. खुद बचें और अपने परिवार को बचाये आपकी गलतियों का खामियाजा आपके पूरे परिवार के साथ समाज के लोगों को भुगतना पड़ सकता है. संक्रमण लेकर घर आये तो आपके बीवी-बच्चे इसके शिकार हो सकते हैं. आपकी गलती से परिवार के लिए संकट खड़ा हो सकता है. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. घरों में रहें, सुरक्षित रहें. अपने व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें. सामाजिक दूरियां ही इस संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि बेवजह लोगों को घर से नहीं निकलना चाहिए. जब घर से निकलें तो मास्क पहनकर निकलें. अगर आपको खांसी या छिंक आती हो तो जरूर मास्क लगायें. इससे आपके इर्द- गिर्द रहने वाले लोग संक्रमित होने से बचेंगे. अपने हाथों को चेहरे पर नहीं जाने दें.

नाक, आंख और मुंह पर हाथ रखने से बचें. इन बातों का रखें ख्याल-यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से एक मीटर की दूरी जरूर बनायें-घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी व साबुन से धोएं-बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें-लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें

Next Article

Exit mobile version