Saran News : युद्ध स्तर पर चल रहा फोरलेन बाइपास निर्माण का काम, यूपी-बिहार की दूरी सिमट जायेगी
Saran News : सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. नगरवासियों को इसके लिए बस डेढ़ साल और इंतजार करना होगा इसके बाद उन्हें फोरलेन बाइपास की सुविधा मिल जायेगी.
Saran News : सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. नगरवासियों को इसके लिए बस डेढ़ साल और इंतजार करना होगा इसके बाद उन्हें फोरलेन बाइपास की सुविधा मिल जायेगी. इससे शहर के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही यूपी बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क पर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ सकेंगी और यूपी बिहार की दूरी सिमट जायेगी.
Saran News : जाम से मिलेगी निजात
सात किलोमीटर फोरलेन बाइपास : एनएचआइ के अधिकारियों के अनुसार मांझी के मझनपुरा गांव से लेकर रिविलगंज के पचपटरा गांव तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. इसकी लंबाई 7.100 किलोमीटर है. यह सात किलोमीटर सड़क 14 से अधिक गांवों से होकर गुजर रही है जिसकी जमीन का अधिग्रहण भी किया गया है. फोरलेन सड़क का नाम सुनते ही नगर पंचायत और प्रखंड के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यह बायपास रोड दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जायेगा यानी लगभग डेढ़ साल के अंदर लोगों को जाम से निजात मिलने लगेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल कार्तिक मेले के दौरान नगर पंचायत रिविलगंज में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. इसके अलावा छठपूजा के दौरान भी लोगों को काफी परेशानी होती थी. कुल मिलाकर जाम से संबंधित सभी परेशानियों से लोगों को निजात मिल जायेगा.
Saran News : यूपी बिहार कि दूरी होगी काम
इस सड़क के बनने के साथ ही यूपी बिहार की दूरी सिमट जायेगी यानी कुछ किलोमीटर का फासला रह जायेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर मांझी से एनएच 19 पर आने में काफी समय लग जाता था. इसके लिए रिविलगंज नगर पंचायत के संकरी रोड से होकर छपरा में प्रवेश करना पड़ता था अब जैसे ही यह बाइपास बनकर तैयार हो जायेगा सीधे इसका कनेक्शन छपरा-पटना रोड से हो जायेगा. महज सात किलोमीटर की दूरी में ही छपरा शहर के मुख्य सड़क पर और बाइपास रोड पर यात्री पहुंच जायेंगे.