Saran News : शहीद एक्सप्रेस का एकमा में इंजन फेल, यात्रियों को हुई परेशानी

Saran News : जयनगर से अमृतसर जा रही अप शहीद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14673 के एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से थ्रो पार करने के दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के चलते अचानक इंजन फेल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:03 PM

एकमा. जयनगर से अमृतसर जा रही अप शहीद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14673 के एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से थ्रो पार करने के दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के चलते अचानक इंजन फेल हो गया. लगभग 30 मिनट के विलंब से चल रही यह एक्सप्रेस ट्रेन इंजन फेल होने के चलते एकमा रेलवे स्टेशन पर लगभग ढ़ाई घंटे खड़ी रही. छपरा जंक्शन से दूसरा इंजन मंगाए जाने के बाद यह ट्रेन एकमा रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्टेशन की तरफ रवाना हुई. इस प्रकार से यह ट्रेन नीयत समय से लगभग तीन घंटा विलंब हो गयी. वहीं उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंड के मौसम में परेशान होना पड़ा. एकमा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार को अपराह्न लगभग 15:33 बजे एकमा रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर मालगाड़ी के खड़े रहने के चलते एक नंबर प्लेटफार्म से जयनगर से अमृतसर जाने वाली अप शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को थ्रो लाइन देकर पार कराया जा रहा था. इसी बीच अचानक ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते इंजन फेल हो गया. ड्यूटी प्रसनाथ स्टेशन मास्टर के द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई. इसके बाद छपरा जंक्शन से दूसरा इंजन एकमा रेलवे स्टेशन पहुंचा। जिससे जोड़कर सिवान की तरफ उक्त ट्रेन को 17:50 बजे रवाना किया गया. बताया गया है कि यह ट्रेन पहले से लगभग 30 मिनट की विलंब से चल रही थी. इंजन फेल होने के चलते एकमा रेलवे स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे ट्रेन खड़ी रही. इस प्रकार यह ट्रेन एकमा रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए लगभग तीन घंटे विलंब से रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version