Chhapra News : सात दिसंबर से एक साथ होगी स्नातक के दो सत्रों की परीक्षा

Chhapra News : स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2022-25 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा एक साथ ही आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:59 PM
an image

छपरा. स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2022-25 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा एक साथ ही आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनर्स विषयों की परीक्षा सात से 11 दिसंबर तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक ली जायेगी. ऑनर्स के सभी विषयों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए के अंतर्गत केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र व आइएफएफ विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी व कॉमर्स, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, एआइएच एंड सी तथा भोजपुरी, जबकि ग्रुप डी में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान, उर्दू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय शामिल है. ऑनर्स विषयों के अंतर्गत पेपर तीन व पेपर चार की परीक्षा होगी. 11 दिसंबर को ऑनर्स विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 13 से 23 दिसंबर के बीच सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा भी दो पालियों में ही होगी. ऑनर्स विषयों की परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच ऑनर्स व सब्सिडियरी विषयों के अंतर्गत प्रैक्टिकल की परीक्षा संबंधित कॉलेजों में ली जायेगी. जिसका शेड्यूल छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे. विदित हो कि गत माह ही इन दोनों सत्रों की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की गयी है. यह दोनों सत्र काफी पीछे चल रहा है. जिले के सभी प्रमुख छात्र संगठन लगातार परीक्षा के आयोजन की मांग कर रहे थे. परीक्षा विभाग ने भी दिसंबर महीने में परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि जारी की थी. जिसके बाद अब फाइनल तिथि प्रकाशित कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर भी सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित किया जा चुका है.

आज से शुरू होगी स्नातक पार्ट थर्ड फाइनल इयर की परीक्षा

छपरा. स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 फाइनल इयर की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो रही है. पहले दिन पहली व दूसरी पाली में ग्रुप ए व बी के अंतर्गत पेपर फाइव की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 16 से 25 नवंबर तक स्नातक ऑनर्स के मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद 26 नवंबर को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज विषय की परीक्षा होगी. फाइनल इयर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी. स्नातक के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया है. ग्रुप ए में अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित व ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय शामिल है. ग्रुप बी में इतिहास, एआइएह एंड सी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत व भोजपुरी शामिल है. जबकि ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, होम साइंस व कॉमर्स तथा ग्रुप डी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिकी, भूगोल तथा आइआइएफ विषय रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version