14 प्रत्याशियों का भाग्य आज इवीएम में होगा कैद

सारण संसदीय क्षेत्र. 1776 मतदान केंद्रों पर 17.95 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जायेंगे वोट.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:06 PM

छपरा (सदर). सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को 1795010 मतदाता सभी 1776 बूथों पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर करेंगे. जिला प्रशासन के द्वारा आयोग के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 882 बूथों पर मतदान की हर गतिविधि पर नजर रखने के उद्देश्य से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिससे कहीं भी अनियमितता दिखने पर उसपर तुरंत कार्रवाई की जा सके. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराने का आयोग का निर्देश है. वहीं यदि किसी मतदान केंद्र पर छह बजे शाम तक मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े है तो उन्हें पीठासीन पदाधिकारी द्वारा परची बांटकर छह बजे तक कतार में लगे लोगों की मतदान प्रक्रिया को अधिक समय तक भी करायी जा सकती है. वहीं मतदाताओं को अधिक से अधिक बूथों पर लाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के आदेश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों एवं बूथों पर तैनात किया गया है.

छह को मॉडल व छह को महिला बूथ के रूप में किया गया है चिह्नित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार जारी सूचना के अनुसार सभी छह विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र तथा एक-एक महिला बूथ के अलावें दिव्यांग बूथ बनाया गया है. सूचना के अनुसार मढ़ौरा विधानसभा में 51 नंबर बूथ उच्च विद्यालय मढ़ौरा, छपरा विधानसभा क्षेत्र में 223 नंबर अंबेडकर ट्रस्ट परिसर, नयी बाजार, गड़खा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 18 कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यलय नेवाजी टोला उत्तर भाग, अमनौर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या पांच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाया भाग, परसा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 11, मध्य विद्यालय परसा उत्तर भाग तथा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 223 मध्य विद्यालय शिशु संघ सोनपुर पश्चिम भाग को मॉडल बूथ बनाया गया है. वहीं मढ़ौरा में बूथ नंबर 53 खेदन प्रसाद उवि शिल्हौड़ी को महिला मतदानकर्मियों का बूथ बनाया गया है. इसके अलावें छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 255 गंगा सिंह महाविद्यालय सलेमपुर पश्चिम भाग, गड़खा विधानसभा के बोर्डँ मध्य विद्यालय गड़खा पश्चिम भाग, अमनौर के बूथ नंबर छह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमनौर दाया भाग, परसा के बूथ नंबर 9 उच्च विद्यालय परसा उत्तर भाग तथा सोनपुर के बूथ नंबर 208 रामसुंदर दास महिला मध्य विद्यालय गोला बाजार को महिला बूथ बनाया गया है. जहां सभी मतदानकर्मी महिला होंगी. वहीं छपरा विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय पूर्वी भाग को यूवाओं का बूथ बनाया गया है. जहां सभी मतदानकर्मी 30 वर्ष से कम उम्र के है. इसके अलावें मढ़ौरा के बूथ नंबर 222 उतक्रमित मध्य विद्यालय महम्मद पट्टी दक्षिण भाग को दिव्यांग बूथ छपरा के बूथ नंबर 205 प्राथमिक विद्यालय छपरा जंक्शन पूरब भाग, गड़खा विधानसभा क्षेत्र के 187 उतक्रमित मध्य विद्यालय विश्वंभरपुर बाया भाग, अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 32 मध्य विद्यालय बलहा, परसा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 11 मध्य विद्यालय परसा उत्तर भाग तथा सोनपुर के बूथ नंबर 226 पथ निर्माण विभाग के ऑफिस पूरब भाग को दिव्यांग बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां सभी दिव्यांग मतदानकर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version