Loading election data...

Chhapra News : सदर अस्पताल के एएनम स्कूल की छात्राओं ने दूसरे दिन भी किया हंगामा

Chhapra News : सदर अस्पताल एएनएम स्कूल की छात्राओं का हंगामा लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. एएनएम स्कूल की सभी छात्राओं ने शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दलाल सिन्हा को ज्ञापन सौंपने के बाद डीएम कार्यालय पहुंची जहां उनके द्वारा समाहरणालय परिसर में नारेबाजी भी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:12 PM

छपरा

. सदर अस्पताल एएनएम स्कूल की छात्राओं का हंगामा लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. एएनएम स्कूल की सभी छात्राओं ने शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दलाल सिन्हा को ज्ञापन सौंपने के बाद डीएम कार्यालय पहुंची जहां उनके द्वारा समाहरणालय परिसर में नारेबाजी भी की गयी. वहीं डीएम अमन समीर की अनुपस्थिति में एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को ज्ञापन सौंपा. वही एसडीएम ने जांच का आदेश दे दिया है उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जाएगी. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. एएनएम स्कूल की सभी छात्राओं ने साफ तौर पर एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल काजल एवं शिक्षिका नव ज्योति पर प्रताड़ित करने की बात कही. उन लोगों का कहना था कि प्रिंसिपल के द्वारा हमलोगो को काफी परेशान किया जाता है जब तक प्रिंसिपल को नहीं हटाया जाएगा तब तक हम लोग लोग क्लास में नहीं जाएंगे . इतना कह कर दर्जनों छात्राएं रोने लगी. जिस पर एसडीएम ने खुद पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही. विदित हो कि बीती रात्रि सभी छात्राओं ने एएनएम कार्यालय परिसर में जमकर हो-हंगामा किया था. छात्रों की नाराजगी एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल काजल एवं शिक्षिका नव ज्योति के खिलाफ थी. छात्राओं के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया गया कि रात्रि उन्हें एग्जाम की सूचना दी गई और आज 11:00 बजे तक परीक्षा थी. लेकिन, संध्या 5:00 बजे से एग्जाम लिया गया और आधे घंटे में ही पेपर छीन लिया गया. जिसके कारण वे ठीक से परीक्षा नहीं दे पाई. ऐसी स्थिति में वह लोग फेल हो जाएंगी. वहीं उन लोगों ने आरोप लगाया कि दो-तीन छात्राएं है जो प्रिंसिपल और टीचर की चहेती है. उन लोगों को पूरे टाइम तक पेपर देकर लिखवाया गया. वहीं इसका विरोध करने पर उनकी चहेती छात्रा बबली कुमारी के द्वारा दो-तीन छात्रों के साथ मारपीट भी की गई है. परीक्षा के उपरांत मारपीट किए जाने की सूचना के बाद सभी छात्राएं आक्रोशित हो गई और एएनएम स्कूल कैंपस में ही जमकर हो-हंगामा करने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version