chhapra news : डेवढ़ी की महिला मुखिया 11 को राष्ट्रपति पुरस्कार से होंगी सम्मनित
chhapra news : प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के एमबीए डिग्री हासिल करने वाली महिला मुखिया प्रियंका सिंह के द्वारा पंचायत में सतत विकास लक्ष्य योजना के तहत बेहतर कार्य किये जाने पर 11 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित होगी.
तरैया
. प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के एमबीए डिग्री हासिल करने वाली महिला मुखिया प्रियंका सिंह के द्वारा पंचायत में सतत विकास लक्ष्य योजना के तहत बेहतर कार्य किये जाने पर 11 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित होगी. भारत के राष्ट्रपति के द्वारा चयनित डेवढ़ी के मुखिया प्रियंका सिंह पुरस्कृत होगी. सतत विकास लक्ष्य के पंचायत विकास सूचकांक में बेहतर करने वाली और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में बेहतर कार्य करने वाले जिले के एकलौता ग्राम पंचायत डेवढ़ी की मुखिया प्रियंका सिंह 11 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में भाग लेगी.
इसके लिए बिहार सरकार के परियोजना निदेशक आनंद शर्मा के द्वारा जारी पत्र में मुखिया को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नौ दिसंबर को पांच बजे पटना जंक्शन पर पहुंचना है. इसके पूर्व मुखिया प्रियंका सिंह विगत गणतंत्र दिवस 2024 के परेड में दिल्ली में शामिल हो चुकी है और सितंबर 2023 में जयपुर में राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग ले चुकी है. गांव से संसद तक कार्यक्रम के दौरान संसद भवन तक पहुंची मुखिया प्रियंका सिंह ने कहा कि डेवढ़ी पंचायत के विकास के कार्यो को प्रखंड, जिला समेत राज्य व देश में नाम रौशन करने के प्रयास में लगी हूं. पंचायत का सर्वांगीण विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है