परवल के खेत में हुए विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी व गंगा नदी के बीच भोजपुर (आरा) जिले के सटे दियारा क्षेत्र में पीट-पीटकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था.
छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी व गंगा नदी के बीच भोजपुर (आरा) जिले के सटे दियारा क्षेत्र में पीट-पीटकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था. घायल को सदर अस्पताल में इलाज़ के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक भोजपुर जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के कोल रामपुर गांव निवासी ललन राय का पुत्र रासबिहारी राय बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व दियारा क्षेत्र स्थित परवल के खेत में हुए विवाद और मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जख्मी हालत में पीएमसीएच पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वही शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व परवल के खेत में हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गयी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होता है, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जायेगी. वैसे पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी हैं. यहां बता दे कि छपरा-आरा का बॉर्डर एरिया दियारा क्षेत्र दारू और बालू माफियाओं का गढ़ बना हुआ है. आये दिन यहां वर्चस्व को लेकर गोलियां भी चलती ही रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है