chhapra news : फंक्शनल हो चुके जंक्शन के नये सेकेंड इंट्री स्टेशन को उद्घाटन का इंतजार

chhapra news : छपरा के लोगों को नये साल में पूर्वोत्तर रेलवे कई नयी बड़ी सौगात दे सकता है. पहले चरण में छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म मिल चुके हैं, वही उत्तर साइड का नया स्टेशन भी काम करने लगा है. लेकिन अभी तक विधिवत रूप से इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:30 PM
an image

छपरा. छपरा के लोगों को नये साल में पूर्वोत्तर रेलवे कई नयी बड़ी सौगात दे सकता है. पहले चरण में छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म मिल चुके हैं, वही उत्तर साइड का नया स्टेशन भी काम करने लगा है. लेकिन अभी तक विधिवत रूप से इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. रेलवे से इस होली में सौगात मिलने के इंतजार में सारणवासी हैं.

2017 में शुरू हुआ था निर्माण

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य करीब 26 करोड़ की लागत से सितंबर 2017 में ही शुरू कराया गया था. आठ साल में यह निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन छपरा जंक्शन है. यह स्टेशन रेलवे का ए ग्रेड का स्टेशन हैं, जहां प्रतिदिन 15 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं. लेकिन स्टेशन पर जाने के लिए बेहतर रास्ता नहीं है. दक्षिण साइड का जो रास्ता है वह जिला परिषद का है और वह अतिक्रमण के चपेट में है. जिला परिषद द्वारा दोनों तरफ दुकानों का निर्माण कराये जाने से उस रास्ते में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.

तीन नये प्लेटफॉर्म मिल चुके हैं छपरा जंक्शन को

पहले चरण में छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफार्म छह से आठ तक चालू हो चुके हैं. इस तरह छपरा जंक्शन पर कुल आठ प्लेटफार्म हो गये हैं. पहले से एक से लेकर पांच तक प्लेटफार्म था अब आठ प्लेटफार्म हो जाने से अधिक से अधिक ट्रेन जंक्शन पर लिए जा रहे हैं और यात्रियों को सहूलियत हो रही है. आने वाले दिनों में रेलवे दो और प्लेटफार्म नौव और 10 बनने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे 2025 के सौगात के रूप में देखा जा रहा है.

सेकेंड इंट्री स्टेशन का उद्घाटन का इंतजार

छपरा जंक्शन पर चिर प्रशिक्षित उत्तर साइड का सेकंड एंट्री स्टेशन का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और यह फंक्शनल भी हो चुका है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार कुछ चीज जो की होनी है उनमें पानी टंकी, सर्कुलेटिंग एरिया, पी शेल्टर आदि की व्यवस्था हो रही है. लोगों को उम्मीद है कि होली के पहले छपरा वासियों की सेवा में या समर्पित हो जायेगा. यानी इसका उद्घाटन हो सकता है. केवल स्टेशन भवन का निर्माण लगभग 4.5 करोड़ की लागत से हुई है जबकि शेष राशि प्लेटफॉर्म निर्माण में खर्च की गयी है.

नया स्टेशन भवन 528 वर्ग मीटर में है

उत्तर साइड के लिए कुल सर्कुलेटिंग एरिया 2600 वर्ग मीटर के आस-पास ली गयी है. इसमें से 528 वर्ग मीटर में केवल स्टेशन भवन है. यह 44 मीटर चौड़ा और 12 मीटर लंबा है इस भवन में पोर्टिको है वेटिंग हॉल, विकलांग रैंप, पूछताछ कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट स्टोर रूम, कमर्शियल सुपरिटेडेंट रूम, सीटी रूप, पुरूष व महिला शौचालय के अलावा अन्य चार-पांच कमरे बनाए गए हैं. इससे कुछ ही दूरी पर महिला, पुरूष व दिव्यांग के लिए कई शौचालय बनाये गये हैं, विश्रामगृह समेत अन्य यात्री सुविधाये भी बहाल की जा रही है.

एफओबी का हुआ विस्तार

उत्तर साइड के यात्रियों को दक्षिण साइड के प्लेटफार्म पर आने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जीआरपी थाने के पास नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज को उत्तर साइड में विस्तारित कर दिया गया है साथ ही जीआरपी के पास लिफ्ट सुविधा भी लगा दी गई है. सेकंड एंट्री गेट का उद्घाटन हो जाने के बाद अन्य सभी सुविधाये भी बहाल हो जायेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

उद्घाटन को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन सेकंड एंट्री गेट को फंक्शनल कर दिया गया है टिकट आदि कट रहे हैं. जैसे ही उद्घाटन कार्यक्रम कीकोई सूचना मिलेगी जरूर दी जायेगी.

अशोक कुमार, पीआरओ,वाराणसी मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version