Chhapra News : शहर की मुख्य सड़क की चौड़ीकरण की खबर से नगरवासियों के चेहरे पर आई मुस्कान

Chhapra News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के प्रपोजल को 72 घंटे के अंदर ही स्वीकृति प्रदान कर दी. मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के साथ ही नगर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:27 PM

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के प्रपोजल को 72 घंटे के अंदर ही स्वीकृति प्रदान कर दी. मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के साथ ही नगर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है.

मुस्कान का सबसे बड़ा कारण है कि आए दिन लोग जाम की समस्या से जूझ रहे थे, ऐसे में यदि ब्रह्मपुर से लेकर बिशनपुरा तक की 13.5 किलोमीटर की सड़क अगर तीन मी भी चौड़ी हो जाती है तो लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर है. अब लोगों की निगाहें पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों पर जा टिकी है की कितना जल्द काम शुरू होता है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि जिन 50 से 70 लोगों ने इस सड़क पर अतिक्रमण किया है उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है उन्हें पीछे खिसकना रखना पड़ सकता है. क्योंकि दोनों तरफ की चौड़ाई बढ़ेगी.

13.5 किलोमीटर में पूरी होगी चौड़ीकरण की प्रक्रिया

यह पथ बह्मपुर एनएच-531 से प्रारंभ होकर, भगवान बाजार, जगदम कॉलेज , नेवाजी टोला होते हुए विशुनपुरा एनएच-19 फोर लेन को जोड़ती है. पथ के 13.400 किमी लंबाई में मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य किया जाना है. इसके तहत पथ के कैरेज वे को 7.00 मी से बढ़ाकर 7.00 मी. से लेकर 10.00 मी० तक करने का प्रावधान है.

छह सौ मीटर में फोरलेन, ड्रेनेज भी बनेंगे

इस सड़क के छह सौ मीटर के हिस्से में आवश्यकता अनुसार फोरलेन का प्रावधान है. जलजमाव वाले क्षेत्र से जल निकासी के लिए आरसीसी ड्रेन का प्रावधान है. इससे कई क्षेत्रों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. इतना ही नहीं जहां पर आज तक नाला नहीं था, वहां नाले की भी सुविधा हो जाएगी.

निर्माण में 90 करोड़ की आएगी लागत

प्रगति यात्रा के क्रम में छपरा शहर के एनएच-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन जिसकी लम्बाई 13.400 किमी है के मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने सरन दौरे के 72 घंटे के अंदर स्वीकृति दे दी, इस पर कुल खर्च 8995.35 लाख यानी नवासी करोड़ पंचानबे लाख पैंतीस हजार मात्र रूपये होंगे. जल्दी आ राशि पथ निर्माण विभाग के खाते में आएगी और काम शुरू हो जाएगा.

यहां से शुरू होगा चौड़ीकरण

ब्रह्मपुर चौक से होते हुए श्याम चौक, गुदरी बाहरी मोर, काशी बाजार, भगवान बाजार, भरत मिलाप चौक, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, जगदम कॉलेज ढाला होते हुए निवाजी टोला चौक, भिखारी ठाकुर चौक होते हुए विशुनपुरा रोड एन एच 19 में मिला दिया जाएगा. इससे लोगों को काफी राहत होगी. जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जिला मुख्यालय समेत पूरे प्रमंडल के लोगों को आने-जाने की सुविधा बेहतर होगी. जानकारी हो कि यह पथ छपरा से पटना, गोपालगंज, बलिया आने जाने में सुविधा प्रदान करती है. योजना के पुरा होने से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सम्पन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version