Chhapra News : रिविलगंज सीएचसी में बदलते मौसम में बढ़ रही है मरीजों की संख्या

Chhapra News : मौसम के बदलते ही सर्दी, खांसी और बुखार के साथ ही साथ सांस फूलने के मरीजों में इजाफा हुआ है. जिसमें बच्चे व बुजुर्ग अधिक शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:48 PM
an image

रिविलगंज. मौसम के बदलते ही सर्दी, खांसी और बुखार के साथ ही साथ सांस फूलने के मरीजों में इजाफा हुआ है. जिसमें बच्चे व बुजुर्ग अधिक शामिल है. मंगलवार को रिविलगंज समुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया. यहां सर्वाधिक सर्दी, खांसी और बुखार से मरीज मरीज आ रहे हैं. ओपीडी में उपस्थित डॉ मुकेश कुमार ने बताया की अस्पताल में मरीजों संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को ओपीडी में सौ से अधिक मरीज रहा, जबकि औसत मरीजों की संख्या 80 के आसपास है. बाते दे की रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक ही एमबीबीएस चिकित्सक है. जो अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार है बाकी चिकित्सक आयुष, आरबीएसके व डेंटल के है, इन्हीं के भरोसे अस्पताल चल रहा है. इसके अलावा इस अस्पताल में महिला चिकित्सक भी नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. कुछ दिनों पहले सहायक समाहर्ता में अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार समेत अस्पताल के कर्मियों ने चिकित्सकों व कर्मियों के बारे में अवगत कराया था. लेकिन अबतक चिकित्सकों व कर्मियों का कमी पूरा नहीं हो पाया. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों की कमी है. लेकिन मैनेजिंग करके अस्पताल को चलाया जा रहा है. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version