Chhapra News : सीएसपी से रुपये लेकर फरार हुए उच्चके को पुलिस ने पकड़ा

Chhapra News : थाना क्षेत्र के पचौड़र बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी से रूपये लेकर भागने वाले उच्चके को पुलिस ने रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी संचालक जैसे ही बुधवार की सुबह सीएसपी खोले की उक्त उच्चके ने घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:09 PM

तरैया.

थाना क्षेत्र के पचौड़र बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी से रूपये लेकर भागने वाले उच्चके को पुलिस ने रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी संचालक जैसे ही बुधवार की सुबह सीएसपी खोले की उक्त उच्चके ने घटना को अंजाम दिया. वहीं सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी थी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष सिंह ने सीसीटीवी के कैमरे को खंगाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त उच्चके युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पचौड़र बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र पर संचालक अजय सिंह आधार से रूपये का लेन देन कर रह थे. तभी एक युवक आया और बोला कि पैसा निकालना है. वह अपना आधार नंबर भी बताया और बायोमैट्री पर अपना अंगूठा भी रखा. जब तक संचालक कुछ समझ पाते वह युवक कैश काउंटर ड्रोल में रखे रुपये व मोबाइल लेकर भागने लगा. सीएसपी संचालक ने हो – हल्ला व शोर मचाने हुए बाहर निकले तो बाजारवासियों ने रूपये व मोबाइल लेकर भाग रहे युवक का पीछा किया. वह युवक रुपये व मोबाइल लेकर पचौड़र बाजार के समीप से गुजरने वाली मही नदी के पानी में कूद नदी के दूसरे तरफ निकलकर झाड़ी से होकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व एएसआई अप्पू कुमार ने दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना का बारीकी से जांच पड़ताल किये और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रुपये लेकर भागे उच्चके को सात हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक पचौड़र बुची गांव का जगलाल महतो का पुत्र गोलू कुमार है. पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version