12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर की तैयारियों का लिया जायजा

जेपीयू परिसर स्थित सेंटर पर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश, इवीएम कमीशनिंग स्थल का भी किया गया चयन.

छपरा (सदर). आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान एकमा एवं बनियापुर विधानसभा के लिए निर्मित स्ट्रॉग रूम, अनकमिशंड इवीएम स्टोरेज करने को ले पदाधिकारियों की टीम ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही कमिश्निंग स्थल को भी चिह्नित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के निर्देश पर जेपीयू परिसर में बनाये जाने वाले इस डिस्पैच सेंटर पर दोनों विधानसभाओं के लिए पार्टी मिलान स्थल को सुविधाजनक बनाने एवं वितरण हेतु काउंटर स्थल की जगह को चिन्हित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया गया. जिससे कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. स्थल पर निर्वाध बिजली सप्लाइ, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया. टीम में शामिल एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, डीएसओ कमर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएसपी अमन तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी शामिल थे. पदाधिकारियों की टीम ने डीएम अमन समीर के आदेश पर वाहन पार्किंग के स्थल, वाहन कोषांग की व्यवस्था, रिजर्व वाहन रखने के स्थल, पार्टी प्रस्थान का रूट प्लान पर डिस्कसन के पश्चात अंतिम रूप दिया. पदाधिकारियों ने पार्टी मिलान के समय आने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ अतिरिकत बल को बैठने के लिए वेटिंग ऐरिया चिन्हित कर वहां आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया. जेपीयू परिसर में पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सीटी मैनेजर को डिस्पैच सेंटर परिसर में फुड जोन बनाने तथा नियमित साफ-सफाई कराने का निदे्रश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें