Chhapra News : कड़ाके की ठंड ने बढ़ायी ठिठुरन, पारा गिरकर 11 डिग्री तक पहुंचा
Chhapra News : गुरुवार को पारा न्यूनतम 11 डिग्री तक चला गया. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. थोड़ी भी राहत नहीं मिल रही है.
छपरा. गुरुवार को पारा न्यूनतम 11 डिग्री तक चला गया. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. थोड़ी भी राहत नहीं मिल रही है. ठंड से बचाव को लेकर लोग अलाव जला रहे हैं. लेकिन उसका भी कोई ज्यादा असर नहीं हो रहा है. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. दिनचर्या पर ब्रेक लग चुका है. पिछले पांच दिनों से ठंड से थोड़ी भी राहत नहीं है. कड़ाके की ठंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल अपने निर्धारित समय पर संचालित हो रहे है. कई निजी विद्यालयों में सुबह नौ बजे से वर्ग संचालन प्रारंभ होता है. ऐसे में जूनियर सेक्शन के बच्चों को कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाना पड़ा. जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. बीते कुछ दिनों में ठंड अधिक बढ़ जाने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. बच्चों में कोल्ड डायरिया, खांसी, सर्दी की शिकायत मिल रही है. लेकिन इसी बीच स्कूल खुल जाने के कारण अभिभावकों को मजबूरी में बच्चों को भेजना पड़ रहा है. हालांकि कई स्कूलों द्वारा जूनियर सेक्शन में सुबह में दो घंटे तक की पढ़ाई करायी जा रही है. उसके बाद छुट्टी कर दी जा रही है. लेकिन सरकारी स्कूल के छात्रों की समस्या जस की तस बनी हुई है.
यात्री पड़ाव पर भी नहीं दिख रहे लोग
गुरुवार को सुबह सात बजे पटना के लिए खुलने वाली पहली बस में यात्री नदारद थे. ठंड के कारण यह बस नौ बजे के बाद ही खुली. वहीं काफी कम यात्रियों को लेकर ही बस पटना के लिए रवाना हुई. पहले पटना के लिए दिन भर में सात से आठ बसें खुलती थी. लेकिन ठंड के कारण अब सुबह से लेकर देर शाम तक चार बसें ही खुल रही हैं. वहीं शहर के ग्रामीण इलाकों तक जाने वाली डेली सर्विस की बसों में भी यात्रियों की संख्या घट गयी है. ठंड के कारण शहरी क्षेत्र में भी ऑटो व इ रिक्शा के परिचालन पर असर पड़ा है. सुबह के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. शाम पांच बजे के बाद भी वीरानगी छा जा रही है.बाजारों में घट गया कारोबार का ग्राफ
ठंड ने आम दिनचर्या को तो प्रभावित किया ही है. वहीं व्यावसायिक गतिविधियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. खासकर सुबह के समय शहर की मंडियों में ग्रामीण क्षेत्र से बहुत कम संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं. शहर के प्रमुख सब्जी व फल मंडियों में सुबह 10 बजे तक ग्राहकों की कमी दिख रही है. जिससे थोक विक्रेताओं का कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं शहर के प्रमुख हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सलेमपुर, गुदरी आदि बाजारों में भी दोपहर तक ग्राहकों की कमी दिख रही है. दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर खरीदार अपने नजदीक के ही बाजार से खरीदारी कर ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है