छपरा. सोमवार को जिले का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं अगले एक-दो दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. वहीं दिन भर गर्म हवा के चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कड़ी धूप व लू की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को गर्मी का असर अधिक रहा. सदर अस्पताल के ओपीडी समेत सभी निजी क्लिनिको में भी मरीज की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी देखी गयी. सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह 8:30 बजे ही दोनों रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार लग गयी थी. जिसमें से अधिकतर मरीज गर्मी की चपेट में आकर बीमार होकर इलाज के लिए पहुंचे थे. चाइल्ड वार्ड में भी बीते तीन-चार दिनों में मरीजों की संख्या में 30 से 40 फीसदी इजाफा हुआ है. खासकर स्कूल से लौट के बाद बच्चे धूप की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. जिन्हें दिखाने के लिए अभिभावक अस्पताल लेकर आ रहे हैं. कई लोगों में कमजोरी होना, सिर में तेज दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत भी आ रही है. शहर के दरोगा राय चौक स्थित लगभग सभी निजी क्लिनिको में इस समय मरीजों की कतार सुबह से ही दिख रही है.
40 डिग्री हुआ पारा, कड़ी धूप व लू की चपेट में आ रहे लोग
छपरा में दिनभर चल रही गर्म हवाओं ने बढ़ायी परेशानी, लोग पड़ रहे बीमार, कड़ी धूप के कारण बाजारों में कारोबार भी हुआ प्रभावित.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement