15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 डिग्री हुआ पारा, कड़ी धूप व लू की चपेट में आ रहे लोग

छपरा में दिनभर चल रही गर्म हवाओं ने बढ़ायी परेशानी, लोग पड़ रहे बीमार, कड़ी धूप के कारण बाजारों में कारोबार भी हुआ प्रभावित.

छपरा. सोमवार को जिले का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं अगले एक-दो दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. वहीं दिन भर गर्म हवा के चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कड़ी धूप व लू की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को गर्मी का असर अधिक रहा. सदर अस्पताल के ओपीडी समेत सभी निजी क्लिनिको में भी मरीज की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी देखी गयी. सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह 8:30 बजे ही दोनों रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार लग गयी थी. जिसमें से अधिकतर मरीज गर्मी की चपेट में आकर बीमार होकर इलाज के लिए पहुंचे थे. चाइल्ड वार्ड में भी बीते तीन-चार दिनों में मरीजों की संख्या में 30 से 40 फीसदी इजाफा हुआ है. खासकर स्कूल से लौट के बाद बच्चे धूप की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. जिन्हें दिखाने के लिए अभिभावक अस्पताल लेकर आ रहे हैं. कई लोगों में कमजोरी होना, सिर में तेज दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत भी आ रही है. शहर के दरोगा राय चौक स्थित लगभग सभी निजी क्लिनिको में इस समय मरीजों की कतार सुबह से ही दिख रही है.

लग्न के बावजूद नहीं हो रहा कारोबार

गर्मी का असर बढ़ जाने से कारोबार भी प्रभावित हुआ है. इस समय लग्न को लेकर बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक होनी चाहिये थी. लेकिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक के बीच लगभग सभी बाजारों में ग्राहक नदारद हैं. खासकर शहर के प्रमुख हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सलेमपुर, सरकारी बाजार, गुदरी आदि इलाकों के थोक व खुदरा मंडियों में खरीदारों की संख्या काफी घट गयी है. दुकानदारों का कहना है कि सुबह से ही कड़ी धूप निकलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. शाम के समय में भीड़ जरूर हो रही है. लेकिन गत वर्ष की तुलना में कारोबार काफी कम हो रहा है.

पानी की सप्लाइ दुरुस्त करने के लिए लोग दे रहे आवेदन

गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में पानी की भी किल्लत होने लगी है. अधिकतर चापाकल खराब हैं. हालांकि मरम्मत दल चापाकलों के मेंटेनेंस का काम कर रही है. लेकिन अभी भी अधिकतर इलाकों में चापाकल ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं नलजल से भी जिन मुहल्लों में सप्लाइ होती है. वहां भी नियमित रूप से पानी की सप्लाइ नहीं होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन इलाकों में पानी की सप्लाइ बाधित है. वहां के लोग नगर निगम को सप्लाइ व्यवस्थित करने को लेकर आवेदन दे रहे हैं. कई इलाकों में पाइपलाइन में लीकेज के कारण भी पानी की सप्लाइ ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें