तरैया गंडक नहर पुल की रेलिंग तोड़ कर बालू लदा ट्रक पानी में गिरा
तरैया-मशरक एसएच 73 मुख्य सड़क में रामबाग गंडक नहर पुल की रेलिंग तोड़ कर एक अनियंत्रित ट्रक सोमवार की रात पानी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया.
सारण जिले के तरैया-मशरक एसएच 73 मुख्य सड़क में रामबाग गंडक नहर पुल की रेलिंग तोड़ कर एक अनियंत्रित ट्रक सोमवार की रात पानी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक साथ बालू लदे कई ट्रक रात में लगभग 12 बजे तरैया की तरफ से जा रहे थे. ट्रकों की कतार में ये 12 चक्का ट्रक सबसे पीछे था, जो अनियंत्रित होकर पुल की लगभग 20 फुट रेलिंग तोड़ते हुए गंडक नहर के पानी में पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रक के अंदर सिर्फ चालक था. उपचालक नहीं था. हादसे के बाद चालक ने ट्रक का दरवाजा तोड़ कर पानी में कूद कर किसी तरह जान बचा कर बाहर निकला. रात में काफी तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे. तबतक चालक निकल कर कहीं छुप गया था. गंडक नहर पुल की बगल में स्थित कामख्या सिंह कुशवाहा ने बताया कि गर्मी के कारण चबूतरे पर बैठे थे कि ट्रक में कुछ खराबी के कारण काफी तेजी में आया और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गिर पड़ा. रेलिंग टूटने व ट्रक पलटने के दौरान जोड़दार आवाज हुई. घटना की सूचना पाकर रात में ही डायल 112 पुलिस की टीम व तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. ट्रक पलटने व पुल की रेलिंग टूटने के बावजूद यातायात सुचारु रूप से चल रहा है. लेकिन, तरैया-मशरक मुख्य मार्ग में स्थित गंडक नहर पुल ट्रक की ठोकर से पूरी तरह से हिल गया है. कभी भी ध्वस्त हो सकता है. उक्त पुल पर अब खतरा मंडराने लगा है. पटना से शीतलपुर, परसा, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरक होते हुए सीवान, गोपालगंज व यूपी जाने वाले मुख्य मार्ग में स्थित पुल ध्वस्त हो जाने से आमजनों का काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है