छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा 20 जनवरी के बाद संभावित है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा विभाग द्वारा सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा आयोजित कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. 15 जनवरी तक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा. 20 जनवरी के बाद हर हाल में परीक्षा शुरू कर दी जाये इसका प्रयास किया जा रहा है. चुकी यह सत्र पहले ही सात से आठ माह पीछे चल रहा है. ऐसे में परीक्षा का आयोजन भी कम अंतराल पर होगा. इससे पहले कॉलेजों में आंतरिक तथा वायवा परीक्षा ली जा चुकी है. आंतरिक तथा वायवा परीक्षा लिए जाने की अंतिम तिथि भी 10 जनवरी तक थी. सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि आंतरिक तथा वायवा परीक्षा का अंक पत्र 12 जनवरी तक हर हाल में विश्वविद्यालय में सबमिट कर दें. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत मुख्य विषयों की परीक्षा तथा प्रैक्टिकल की परीक्षा का शेड्यूल एक साथ जारी किया जायेगा.
12 जनवरी तक है फॉर्म भरने की तिथि
स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 12 जनवरी तक निर्धारित है. पहले 10 जनवरी तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. बाद में इसे 12 तक विस्तारित किया गया. फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जा रहा है. फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपये है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया की वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. जहां परीक्षा फार्म उपलब्ध है. छात्रों को पहले परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद उसे भरकर स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजातों की छाया प्रति के साथ संलग्न करते हुए कॉलेज में सम्बंधित विभाग में जाकर वेरीफाई कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फार्म स्वीकार किया जायेगा. बिना पंजीयन प्रमाण पत्र के फार्म स्वीकार नहीं होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है