छपरा. बलिया रेलखंड के छपरा श्यामचक स्थित 51 नंबर रेलवे ढाला गेट बंद होने की सूचना मिलते ही पहुंचे सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि छपरा श्यामचौक 51 नंबर रेलवे ढाला से होकर दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना होता है, और यहां दो लाख से अधिक लोग निवास करते है. इसके बावजूद रेल प्रशासन रेलवे गेट को बंद करना चाह रही है, जो किसी भी कीमत पर हम ग्रामीण बंद नहीं होने देंगे. अगर रेल प्रशासन बंद करने की प्रयास करेंगी तो हमलोग चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे. जिसके पूरी जबाव देही रेल प्रशासन व जिला प्रशासन होगी. ग्रामीणों ने कहा कि इससे संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है फिर भी इस पर कोई निर्णय नहीं निकला गया. लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी को आवेदन देने जा रहे है. वही स्थानीय आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि इस सड़क से होते हुए दर्जनों गांवों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एंबुलेंस, स्कूली बस आदि वाहन जाती-आती है, अगर रेल प्रशासन गेट बंद कर दिया तो हम लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने रेल प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी, रेल प्रशासन होश में आओ की नारे भी खूब लगाए गये. बाते दे की फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाने से रेल प्रशासन छपरा सिवान रेलखंड के मगाई डीह के पास स्थित 51 नंबर ढाला को बंद दिया है. अब श्यामचक स्थित 51 नंबर ढाला गेट को बंद करना चाह रही है. जिसे स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित है. प्रदर्शन करने वाले में स्थानीय भाजपा नेता बलिराम सिंह, अरुण कुमार, लालमति देवी, मिथिलेश कुमार, विनोद प्रसाद यादव, रीना राय, रणजीत मिश्रा, मिंटू कुमार, मुन्नी देवी, सनी कुमार, सुनीता देवी, निभा कुमारी, रोहित कुमार,कार्तिक कुमार, रूबी कुमारी, रामबाबू राम, पंकज राय,दीपक राय, गोलू कुमार, काशीनाथ, अभिषेक कुमार, राजाराम राय, लक्ष्मी कुमारी, जितेंद्र कुमार यादव, नीतू कुमारी, उपेंद्र कुमार, हरेराम कुमार, बीरबल राय, संजय राय, संदीप कुमार, रविशंकर यादव, रामनाथ राय, मनीष कुमार, जोगिंदर कुमार, रमाशंकर कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनोज यादव, सुदेश यादव, अजय कुमार, सुनील कुमार, मिंटू कुमार, राजेश चौधरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है