मकेर. फुलवरिया गांव में मारपीट की घटना को लेकर पूछताछ करने गये चौकीदार को एक युवक ने चाकू से मार कर घायल कर दिया. घायल चौकीदार मकेर थाने में कार्यरत फुलवरिया निवासी लखन मांझी का पुत्र दशरथ मांझी बताया जाता है. घायल चौकीदार को परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घायल चौकीदार के पुत्र ने बताया कि मेरी बहन घर की बगल के खेत में तीन अन्य सहेलियों के साथ साग खोट रही थी, तभी परसा थाना क्षेत्र के पूरे छपरा निवासी स्व अनिल सिंह का पुत्र रौशन कुमार उर्फ बैगा पहुंचा और बहन के साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर बहन की पिटाई कर दी. बहन की शिकायत पर पिता चौकीदार दशरथ मांझी पूछताछ करने गये, तो रौशन ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से वार कर घायल कर दिया. मढ़ौरा इंस्पेक्टर ने घटना की जानकारी ली और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है