12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में गिरावट से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

दिनभर आसमान में छाये रहे बादल, कई जगह हल्की बूंदाबांदी, मौसम सामान्य हुआ तो बाजारों में भी दिखी चहल-पहल.

छपरा. मौसम में हुए बदलाव के बाद बीते दो दिनों से गर्मी से राहत मिली है. तापमान में 10 डिग्री के करीब गिरावट दर्ज की गयी है. बीते मंगलवार को जहां तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया था. वहीं बुधवार व गुरुवार को तापमान 32 डिग्री के करीब रहा. दो दिनों से आसमान में घने बादल भी छाये रह रहे हैं. गुरुवार को तो जिले के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. शहर में भी सुबह 10 बजे के करीब हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. शाम सात बजे के बाद तापमान में और अधिक गिरावट हो जा रही है. गर्मी कम होते ही शहर में गतिविधियां बढ़ गयी हैं. खास कर शहर के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. सरकारी बाजार, हथुआ मार्केट व साहेबगंज में दिनभर भीड़ दिख रही है. वहीं शाम में भी लोग घरों से खरीदारी के लिए निकल रहे हैं. कार्यालय में भी बीते दिनों की तुलना में लोगों की संख्या अधिक देखी जा रही है. स्कूल-कॉलेजों में भी उपस्थित बढ़ गयी है. विदित हो कि पूरे अप्रैल तथा मई के पहले सप्ताह तक गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा था. पूरे जिले में हीट वेव का असर था. दिनभर गर्म हवा चल रही थी. जिसे लोग बड़ी संख्या में बीमार भी पड़ रहे थे. खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को कड़ी धूप में काफी परेशानी हो रही थी. धूप की चपेट में आकर कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी पड़ जा रहे थे. ऐसे में बीते दो दिनों से तापमान कम होने से काफी राहत दिख रही है. शहर के विभिन्न यात्री पड़ाव पर भी भीड़ नजर आ रही है. अभिभावक निजी स्कूल प्रबंधन पर भी भीषण गर्मी को लेकर निर्धारित शेड्यूल से पहले ही गर्मी की छुट्टी कर देने का दबाव बना रहे थे. लेकिन अब मौसम सामान्य होते ही स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें