Loading election data...

एक सप्ताह से लगातार बदल रहा मौसम, बढ़ रही बीमारियां

मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था. वहीं बीते रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:31 PM

छपरा. बीते एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में ही तापमान में चार से पांच डिग्री का अंतर आया है. एक सप्ताह पहले जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक चला गया था. वहीं बीते दो दिनों से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था. वहीं बीते रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. ऐसे में पिछले दो-तीन दिनों में ही तापमान में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सीजनल बीमारियां बढ़ रही हैं. लोग सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आ रहे हैं. गर्म हवा नहीं चल रही है. ऐसे में लू लगने की शिकायत थोड़ी कम हुई है. लेकिन दिन में कुछ समय के लिए कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण कई लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में अभी भी आ रहे हैं. बीते सोमवार तथा मंगलवार को सुबह-शाम में तापमान में कुछ गिरावट हुई. वहीं दिन में आसमान में बादल भी छाये रहे. जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसके बाद से मौसम सामान्य हुआ है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है. बाजारों में कारोबार भी बढा है.

सदर अस्पताल में बढ़ रहे मरीज

इस समय सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ओपीडी में पहले व दूसरे शिफ्ट दोनों में ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. तापमान में कुछ कमी व धूप से राहत मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं. ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जा रहा है. मंगलवार को पहले शिफ्ट में 434 मरीज ने इलाज की रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें से ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य सीजनल बीमारियों की चपेट में आकर इलाज के लिए पहुंचे थे. वहीं दूसरे शिफ्ट में भी करीब 40 मरीजों ने अपना इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version