दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ठनका की चपेट में आकर एक 60 वर्षीय महिला व दो गायों की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी. जबकि दो लोग जख्मी हो गये. मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी स्व शमी कपूर की पत्नी लालझड़ी कुंवर बतायी जाती है. जो अपने मायके दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में प्रेमचंद साह के यहां अपने भाई-भौजाई के साथ पति की मृत्यु के बाद बहुत पहले से रहती थी. लालझारी कुंवर का भरण पोषण मायके में ही चलता था. मायके वालों ने बताया कि लालझड़ी कुंवर जैतपुर हाई स्कूल के पीछे खेत में घास काटने गयी थी, तभी बारिश शुरू हो गयी और तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े. उसके बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार व 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित किया. कुछ देर बाद हीं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 112 के एएसआइ योगेंद्र प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गये और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं सूचना के बाद मांझी सीओ के निर्देश राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मौके पर जिला पार्षद फूल सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, अमरेंद्र सिंह उर्फ छोटन, विजय सिंह, राजेश सिंह, गुड्डू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. उधर सिसवां बुजुर्ग निवासी शंभु राय व हरेंद्र राय बनवार गांव के चंवर में गायों को चराने गये थे, तभी हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से दो गायों की मौके पर हीं मौत हो गयी. वहीं वे दोनों बाल-बाल बच गये. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बनवार के जीतन बिन समेत दो लोग जख्मी हो गये. जिन्हें सूचना मिलने पर 112 पुलिस वाहन के एएसआइ योगेंद्र प्रसाद द्वारा दाउदपुर के चंपा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दोनों खतरे से बाहर बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है