दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के एक युवक का दो बाइक के टक्कर में मौत हो गयी. मृतक रामगढ़ा गांव निवासी रामायण मांझी के 26 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार है जो पेशे से मजदूर था.
गड़खा. अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के एक युवक का दो बाइक के टक्कर में मौत हो गयी. मृतक रामगढ़ा गांव निवासी रामायण मांझी के 26 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार है जो पेशे से मजदूर था. मृतक पिन्टू कुमार मंगलवार के शाम बाइक सर्विस कराने के लिए अपने घर रामगढा से गड़खा की ओर जा रहा था. तभी मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग स्थित भूईगांव के समीप सामने से आ रही दुसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. सामने वाले बाइक पर दो लोग सवार थे. पिन्टु सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायल अवस्था में तीनो को गड़खा पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. जहां पिन्टु कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वही बताया जाता है कि सामने वाले बाइक पर सवार दो व्यकि मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जो भगवानपुर गांव के रहने वाला था. वही इस घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक के रामगढ़ा के समीप मानपुर गरखा मुख्यमार्ग स्थित सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग करने लगे, सुचना पर अवतारनगर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जाम करीब एक घंटा तक रहा और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक के चार वर्ष के एक पुत्री और एक चार माह का पुत्र है. मृतक चार भाई था. जिसमे रुपेश, राकेश, कमलजीत कुमार शामिल है. वही इस घटना को लेकर मृतक के पत्नी रागनी देवी, मां कलावती देवी, पिता, भाई सहित सभी परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है