Chhapra News : छपरा में पीएनबी में चोरी की कोशिश, तोड़े ताले

Chhapra News : नगर थाना परिसर से महज 20 कदम की दूरी पर ही चोरों ने गुरुवार की रात दुस्साहस का परिचय देते हुए पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ चोरी का असफल प्रयास किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरों ने नगर थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करते हुए बैंक का ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:22 PM

छपरा. नगर थाना परिसर से महज 20 कदम की दूरी पर ही चोरों ने गुरुवार की रात दुस्साहस का परिचय देते हुए पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ चोरी का असफल प्रयास किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरों ने नगर थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करते हुए बैंक का ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

हालांकि कैश सेल्फ तोड़ने में चोर असफल रहे. इसकी जानकारी सुबह बैंक पहुंचने के बाद कर्मियों को लगी. बैंककर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल नगर थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर एलआइसी कार्यालय के पीछे वाली भवन से बैंक में प्रवेश किये है.

चोरों को पहले से थी रास्ते की जानकारी, सीसीटीवी की जांच शुरू

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खांगला गया. हालांकि कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. लेकिन चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है. वहीं पुलिस ने बैंक के अंदर से मुखौटा समेत कई लॉकर काटने वाले औजारों को भी बरामद किया है. चोर बैंक के अंदर घुसने के साथ ही कैमरा से बचने के लिए फायर डिवाइस का उपयोग किया था. जिससे पूरा बैंक धुंआ से भर गया था. उक्त सभी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

नियमित तौर पर हो रही है जांच

विदित हो की एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों के नियमित तौर पर रात्रि गश्ती करेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी है. हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि चार दिन पहले जहां कुछ चोरों को जेल भेजा गया था तो उन्होंने साफ तौर पर धमकी दी थी कि नगर थाना के पुलिस चैन से नहीं रहने देंगे. ऐसे मे पुलिस यह कयास लगा रही है कि कहीं इस चोरी के प्रयास में उन चोरों की संलिप्तता तो नहीं है. यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. उधर एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित की. पुलिस को बैंक, एटीएम तथा विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में रात्रि गश्ती के लिए भी कड़े निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version