SARAN NEWS : सदर अस्पताल में आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन के लिए लग रही कतार
SARAN NEWS : मौसम में बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. दिन में कड़ी धूप निकल रही है. वहीं देर शाम कभी-कभी तापमान में अंतर दिख रहा है. ऐसे में सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि की शिकायत लेकर लोग सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंच रहे हैं.
छपरा. मौसम में बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. दिन में कड़ी धूप निकल रही है. वहीं देर शाम कभी-कभी तापमान में अंतर दिख रहा है. ऐसे में लोग वायरल फीवर से पीड़ित हो रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि की शिकायत लेकर लोग सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी सुबह आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखी गयी. ओपीडी में निर्धारित समय आठ बजे से सभी काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. मरीजों की भीड़ को देखते हुए इस समय कुल चार काउंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग दो-दो काउंटर बनाये गये हैं. वहीं दवा देने के लिए भी एक अलग काउंटर बना दिया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर अपने-अपने विभाग में ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मरीजों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जा रहा है. सोमवार को पहले शिफ्ट में दोपहर दो बजे तक 412 मरीज ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि इमरजेंसी विभाग में 24 मरीज देखे गये. सेकेंड शिफ्ट में भी विगत एक सप्ताह से औसतन 50 मरीजों को देखा जा रहा है. जलजमाव वाले इलाकों में डेंगू फैलने का डर : शहरी इलाकों से बाढ़ का पानी तो निकल गया है. लेकिन कई मुहल्ले में अभी भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. दिन में कड़ी धूप के कारण पानी सड़ रहा है. इस कारण लोगों को डेंगू, मलेरिया व अन्य गंभीर संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है. शहर के रामलीला मठिया, काशी बाजार, तेलपा, मोहन नगर, रावल टोला आदि इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा है. यहां के लोगों को आने-जाने में तो दिक्कत हो ही रही है. वहीं काफी दिनों से पानी इकट्ठा होने से अब इससे दुर्गंध आ रही है. लोग नगर निगम में फोन लगाकर अविलंब जल निकासी कराने की मांग कर रहे हैं. डेंगू की संभावित चुनौतियों से निबटने की अभी तक कोई तैयारी नहीं है. अब तक मुहल्ले में फॉगिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है