Chhapra News : शहर में नहीं हैं पार्किंग की कोई जगह वाहनों के धड़ाधड़ कट रहे चालान

Chhapra News : त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी बाइक या चार पहिया वाहनों को लगाने के लिए कोई पार्किंग स्पेस नहीं मिल रहा है. मजबूरी में लोग सड़क किनारे किसी खाली जगह पर वाहन लगाकर खरीदारी के लिए चले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:18 PM

छपरा. त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी बाइक या चार पहिया वाहनों को लगाने के लिए कोई पार्किंग स्पेस नहीं मिल रहा है. मजबूरी में लोग सड़क किनारे किसी खाली जगह पर वाहन लगाकर खरीदारी के लिए चले जा रहे हैं. जब वापस आ रहे हैं. तो उनकी गाड़ी का इ-चालान कट जा रहा है और मोबाइल पर जुर्माना की राशि भरने का मैसेज भी चल रहा है. जिसके बाद लोग टेंशन में दिख रहे हैं. बाजार आये लोगों का कहना है कि शहर में कहीं भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में आखिर हम अपनी गाड़ी कहां खड़ी करें. यदि बाइक या चार पहिया वाहन सड़क किनारे लगाकर खरीदारी के लिए जा रहे हैं. तो यातायात पुलिस इ चालान काट दे रही है. ऐसे में शहर के बाजारों में आने से अब डर लग रहा है.विदित हो कि शहर में नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए कोई स्पेस निर्धारित नहीं किया गया है. शहर के प्रमुख बाजार हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना, नगर पालिका चौक, गुदरी, भगवान बाजार आदि इलाकों में त्योहार का समय हो या सामान्य दिन अक्सर भीड़ रहती है. यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए या दूसरे कार्यों के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यहां कहीं भी नगर निगम द्वारा पार्किंग स्पेस नहीं बनाया गया है. लोग ऐसे में खाली जगह पर गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं. बाद में जब उन्हें पता चलता है कि यह नो पार्किंग जोन है तब तक उनका चालान कट चुका होता है.

अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई : शहर के बाजार में कुछ स्पेस ऐसे हैं. जहां लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं. लेकिन वहां दुकानदारों द्वारा पहले से ही कब्जा जमा लिया गया है. खासकर शहर के पंकज सिनेमा रोड में जितने भी फर्नीचर या होटल चलाने वाले दुकानदार हैं. उन्होंने सड़क पर आगे बढ़कर 8 से 10 फुट तक अतिक्रमण कर लिया है. जबकि यह एरिया नगर थाना से सटे हुए है. उसके बाद भी यहां अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में इधर आने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिलती. साहेबगंज रोड, भगवान बाजार रोड, नगर पालिका चौक के आसपास भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्जा जमा लिया गया है.

पार्किंग के लिए जल्द ही कुछ स्पेस चिह्नित किया जायेगा

पार्किंग के लिए कुछ स्पेस जल्द ही चिन्हित किया जायेगा. जहां बाइक व चार पहिया वाहनों को लगाने का इंतजाम रहेगा. हाल ही में हुई बैठक के दौरान भी इसे लेकर प्रस्ताव आया है. नगर निगम यातायात पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version