शहर में छह घंटे के लिए रहा ब्लैक आउट, उपभोक्ता और दुकानदार रहे परेशान

गुरुवार का दिन शहरवासियों के लिए परेशानी भरा रहा. दिन भर बिजली गुल रही उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक परेशान रहे.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:41 PM

छपरा. गुरुवार का दिन शहरवासियों के लिए परेशानी भरा रहा. दिन भर बिजली गुल रही उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक परेशान रहे. बिजली नहीं रहने से छोटे-मोटे उद्योग धंधे भी बंद रहे. करीब दो सौ दुकानों और सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में जेनरेटर दनदनाते रहे. पॉल्यूशन का रफ्तार बढ़ता रहा. पेयजल संकट बरकरार रहा सो अलग. गौरतलब है कि बिजली कंपनी ने बिजली कट से संबंधित पूर्व में घोषणा कर दी थी. बजापते इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से विज्ञप्ति भी जारी करवाया गया था. जिसमें कहा गया था कि अधिकतर अभियंता कार्यालय के पीछे स्थित बिजली सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ गयी है जिसका मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक है और इसके लिए 12:00 बजे दिन से शाम के चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मेंटेनेंस की वजह से शहर के पूर्वी इलाके आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. जैसे ही कंपनी ने मेंटेनेंस का कार्य पूरा किया और बिजली चालू करने की तैयारी कर रही थी तभी डीएम आवास रोड यानी रोड में एक बड़ा सा पेड़ गिर गया और इसमें बिजली कंपनी का 11 और 33 केवीए का केबल क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में बिजली अधिकारियों को एक बार फिर मरमती का अभियान जुड़ा स्तर पर चलना पड़ा. इसके चलते शाम के छह बजे तक बिजली नहीं आयी थी. इससे पश्चिमी इलाके की बिजली भी प्रभावित हो गई और इस तरफ पूरे शहर में लगभग छह घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति रही. शाम होते ही घरों के बैट्री इंवर्टर भी डिस्चार्ज हो गये और बिजली के साथ पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया. दुकानदारों ने सुनायी अपनी व्यथा बिजली नहीं रहने का सबसे अधिक नुकसान साहेबगंज सहित अन्य मुख्य मार्केट के दुकानदारों छोटे व्यवसाययों और छोटे-मोटे उद्योग धंधे चलने वाले लोगों को हुई. नगरपालिका चौक के दुकानदार जितेंद्र कुमार महतो ने बताया कि 12.00 बजे से गयी बिजली शाम को छह बजे तक नहीं आयी थी. तब तक इनवर्टर और अन्य उपकरण काम करना बंद कर चुके थे. साइबर कैफे वालों को भी परेशानी हुई. उनके दिन भर काम बंद रहे. जितने भी बिजली से रिलेटेड कारोबार था. वह सब नहीं हुआ. इसमें स्टूडियो लाइव भी शामिल था. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में जहां जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी. वहां कार्य ठप था. क्या बोले अधिकारी अंचल कार्यालय सब स्टेशन के मेंटेनेंस के लिए 12.00 बजे से चार बजे तक शटडाउन लिया गया था. यह काम दो घंटे में ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन अचानक पेड़ गिर जाने से समस्या बड़ी हो गयी. शाम सात के पहले सभी जगह आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. धीरज कुमार एसडीओ शहरी, एनबीपीडीसीएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version