Saran News : महेंद्र मिश्र की जयंती पर कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके
जलालपुर में भोजपुरी के जनक व कवि पंडित महेंद्र मिश्र के जयंती समारोह में हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी समेत अन्य कवियों ने उनके गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. महेंद्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व विधायक विजय शंकर दुबे ने किया.

छपरा. जिले के जलालपुर में भोजपुरी के जनक व कवि पंडित महेंद्र मिश्र के जयंती समारोह में हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी समेत अन्य कवियों ने उनके गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. महेंद्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व विधायक विजय शंकर दुबे ने किया. कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का उद्घाटन सांसद श्री सीग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय व सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. कवि सम्मेलन में हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी ने अपने स्वरचित गीत पूरबी पसरल पुरइन नियन जेहन में रउआ आवत बानी, महेंद्र मिसिर जी राउर जयंती रउआ चरण में शीश नवावत बानी जैसे हास्य गीतों पर श्रोताओं ने तालियां बटोरीं. दूरदर्शी ने बिरह के गितिया से झंडा फहराता. मिसिर जी पूरबी के रउए असली दाता जैसे गीतों पर दूरदर्शी ने तालियां बटोरीं. कवि सम्मेलन में कवि कामेश्वर सिंह कामेरा, बादशाह प्रेमी, दिवाकर उपाध्याय, तीर्थराज शर्मा, मुहैल प्रवण पराग समेत अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया, जिसे स्रोताओं ने काफी सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है