परीक्षा के सातवें दिन 164 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित,

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत सातवें दिन भाषा और साइकोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षार्थियों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:49 PM

छपरा.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत सातवें दिन भाषा और साइकोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षार्थियों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी. परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक किया गया. सातवें दिन भी एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ, जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 164 थी. परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी भी रिलैक्स मूड में दिखे.क्या बोले परीक्षार्थीगांधी हाइस्कूल, ब्राह्मण स्कूल के परीक्षार्थियों ने परीक्षा को संतुलित और पाठ्यक्रम आधारित बताया. कुछ छात्रों का कहना था कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे, जबकि कुछ प्रश्न चुनौतीपूर्ण थे. परीक्षार्थी आदित्य कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, सरस्वती कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने बताया कि सभी पाठ आधारित प्रश्न आसान थे जबकि कुछ अंशों के विश्लेषण में थोड़ी कठिनाई महसूस की हुई. राजेंद्र कॉलेजिएट से परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में विषय आधारित प्रश्न पूछे गए थे, जिससे नियमित पढ़ाई करने वाले छात्रों को विशेष लाभ हुआ. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. शिक्षकों ने भी इस परीक्षा को पाठ्यक्रम अनुरूप और संतुलित बताया.

सातवें दिन भी दिखायी कड़ाई, लेकिन मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी रिलैक्स मूड में दिखे : परीक्षा के सातवें दिन भी सभी केदो पर कड़ाई दिखायी दी. सभी केंद्रों पर परीक्षा में सख्ती देखी गयी. लेकिन सबसे बड़ी बात रही की बाहर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी रिलैक्स मूड में दिखे क्योंकि भीड़ भर नहीं थी और ज्यादा टेंशन वाली भी बात नहीं थी. नकलची परीक्षार्थी परेशान रहे क्योंकि सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है. पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सभी केंद्रों पर परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. चौथे दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. केंद्रों पर धारा 144 की निषेधाज्ञा का पालन कराने के लिए मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस बल अलर्ट थे. किसी भी केंद्र पर परीक्षा के समय भीड़ नहीं दिखी.

पहली पाली में 19, तो दूसरी पाली में 145 थे अनुपस्थित : सातवें दिन की परीक्षा की परीक्षा में खास बातें रही की पहली पाली में काम परीक्षार्थी थे और दूसरी पाली में अधिक परीक्षार्थी थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार सातवें दिन 10 फरवरी के परीक्षा के प्रथम पाली में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दोनों सीटिंग में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये. बताया गया कि प्रथम पाली में 2102 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 2083 उपस्थित हुए थे. 19 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 6594 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 6449 उपस्थित हुए . 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कल 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों को मिलाकर 8696 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था लेकिन 8532 उपस्थित हुए.

आज और आगे की परीक्षा का विषय11 फरवरी म्यूजिक/होमसाइंस/वोकेशनल कोर्स13 फरवरी साइकोलाजी/एकाउंटेंसी/वोकेशनल15 फरवरी भाषा/कंप्यूटर साइंस/मल्टी मीडियाक्या कहते हैं अधिकारीइंटर परीक्षा के मुख्य विषय समाप्त हो चुके हैं. अब मैट्रिक की परीक्षा की भी तैयारी चल रही है. इंटर परीक्षा के सातवें दिन एक भी निष्कासन नहीं हुआ है. कुल 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अब 11 फरवरी को परीक्षा होगी.विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version