22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क और नालों पर नहीं रहेगा अतिक्रमण, 18 अगस्त तक नोटिस

शहर की जलजमाव की समस्या के स्थाई निदान और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर खुद शहर का निरीक्षण करने निकल पड़े.

छपरा. शहर की जलजमाव की समस्या के स्थाई निदान और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर खुद शहर का निरीक्षण करने निकल पड़े. उन्होंने जलजमाव और जाम की समस्या वाले विभिन्न स्थलों पर जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया और पूर्व की बैठक में दिए गए आदेश व कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. सांढा ढाला के आसपास का अतिक्रमण एक सप्ताह के अंदर हटाए जायेंगे : जिला परिषद द्वारा सांढा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से मठिया मोड़ होते हुए पंचायत भवन सांढा से आगे स्थित पइन तक सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क के दोनों किनारे पर जिला परिषद के स्वामित्व के जमीन की मापी कर मार्किंग की गयी है. जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के क्रम में सड़क के दोनों तरफ की गयी मार्किंग के अनुरूप सात दिनों के अंदर अस्थायी अतिक्रमण को हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया. साथ ही स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए विधिवत अतिक्रमणवाद चलाने का निर्देश दिया. सभी स्थायी अतिक्रमणकारियों को 18 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस देने का निर्देश दिया गया. सांढा ढाला से मेथवलिया चौक तक सड़क के चौड़ाई की होगी नापी : बाजार समिति से आगे पथ प्रमंडल के द्वारा बनाए गए नाले को क्रॉस ड्रेनेज बनाकर जोड़ने का निर्देश जिला परिषद को दिया गया.अंचलाधिकारी सदर को सांढा ढाला से मेथवलिया चौक तक सड़क के चौड़ाई की नापी दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पूर्व के निर्मित सभी नालों की नापी कराकर अतिक्रमण हटाने हेतु गहन अभियान चलाने को कहा गया. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बुडको, अंचल अधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.गंडकी नदी के पास बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट गंडकी नदी के पास अतिरिक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देशक अंचलाधिकारी सदर को दिया गया तथा बुडको के कार्यपालक अभियंता को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. नेवाजी टोला जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन से पहले पूर्व से निर्मित नाले का अस्तित्व समाप्त हो गया है.इसके लिए मनरेगा के माध्यम से नाला के साथ-साथ रास्ते के निर्माण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. मालूम हो की छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं जल निकासी के लिए स्थाई व्यवस्था बहाल करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें