Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 10वीं से लेकर पीजी तक के होंगे प्रश्न
Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 2023 के लिए आवेदन की तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायी गयी है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 2023 के लिए आवेदन की तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक करीब 25 सौ अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाइ किया है. वहीं अब विस्तारित तिथि में ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरा जा रहा है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा संभावित है. ऐसे में प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ करने वाले अभ्यर्थी सिलेबस के अनुरूप तैयारियों में जुट गये हैं. कई छात्र-छात्राएं संबंधित विभागों के शिक्षकों से तैयारियों के लिये जानकारियां जुटा रहे हैं. वहीं कई अभ्यर्थी पुराने प्रश्न पत्रों व कोर्स मैटेरियल के आधार पर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पैट का सिलेबस व पैटर्न वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस परीक्षा में 200 अंक के प्रश्न होंगे. जिसमें कुल दो पेपर शामिल होंगे. छात्रों से दसवीं कक्षा से लेकर पीजी स्तर तक के प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जायेंगे. सिलेबस के तहत फर्स्ट पेपर में अर्थ, उद्देश्य, प्रकृति व अनुसंधान का दायरा अनुसंधान की पूर्वापेक्षाएं, अनुसंधान के प्रकार, मौलिक या शुद्ध शोध, अनुप्रयुक्त अनुसंधान, अनुसंधान समस्या, भाषा योग्यता, हाई स्कूल स्तर के प्रश्न, तार्किक तर्क, हाई स्कूल स्तर की संख्यात्मक क्षमता, डेटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण व स्थिरता, वर्तमान पर्यावरणीय मुद्दे व आंदोलन, चिपको आंदोलन, नर्मदा बांध, वैश्विक पर्यावरण आंदोलन, कंप्यूटर और सूचना संचार प्रौद्योगिकी से प्रश्न होंगे. वहीं टेस्ट के दूसरे पत्र में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न रहेंगे.फर्स्ट पेपर में सात विषयों से रहेंगे प्रश्न
फर्स्ट पेपर के अंतर्गत 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे. जिसमें दो-दो अंक के कुल 50 प्रश्न शामिल होंगे. फर्स्ट पेपर सामान्य अध्ययन व छात्रों की रिसर्च क्षमता पर आधारित होगा. इसे कुल सात भाग में बांटा गया है. जिसमें रिसर्च क्षमता के तहत 20 अंक के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं भाषा से 20 अंक के 10 प्रश्न, लॉजिक रिजनिंग से 10 अंक के पांच प्रश्न, न्यूमेरिकल से 10 अंक के पांच प्रश्न, डाटा इंटरप्रिटेशन से 10 अंक के पांच प्रश्न, पर्यावरण संरक्षण से 20 अंक के 10 प्रश्न तथा कंप्यूटर से 10 अंक के पांच प्रश्न पूछे जायेंगे.पीजी थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 तथा पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो तक आयोजित की जायेगी. 16 से 18 जनवरी तक मुख्य विषयों की परीक्षा निर्धारित है. उसके पहले नौ से 11 जनवरी के बीच संबंधित कॉलेजों तथा पीजी विभागों में प्रैक्टिकल की परीक्षा भी आयोजित करायी जायेगी. वहीं पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा 20 से 27 जनवरी तक एक पाली में होगी. यह परीक्षा भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो तक निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है