छपरा. छपरा जंक्शन पर आरपीएफ सीआइबी व टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे का सामान चुराने वाले एक शातिर चोर समेत दो कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया है. चार अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम स्थित कुष्ठ कॉलोनी का मोहम्मद मुस्तकीम का पुत्र मोहम्मद अली हसन है. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर नियमित तौर पर गश्ती की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार की रात उक्त चोर को यार्ड से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने दो पिट्ठू बैग में काटकर और चुराकर रखे गये रेलवे कोचों के नीचे लगने वाले अंडरगियर इलेक्ट्रिक कॉपर वायर के चार टुकड़े, चार पेंड्रॉल क्लिप, दो हेक्सा ब्लेड, नगद 90 रु भी बरामद किया गया है. जबकि इनके चार अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त के बयान पर सभी फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बरामद सामान की कुल कीमत करीब 19700 रुपये है.
अभियुक्त के बयान पर खरीददार भी हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही और पूर्व में चोरी किये गये रेलवे कॉपर वायर को जलाकर निकाले गये कॉपर को बेचने के आरोप मे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार कबाड़ गली मे पुलिस ने छापेमारी कर कबाड़ दुकानदार मनोज साह व उसके बेटे अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर आठ किलो 900 ग्राम कॉपर तार, एक लोहे की रेलवे कोचों में लगने वाली डस्टबिन, दो अदद रेलवे कॉपर वायर के टुकड़े, एक ओएचइ कॉपर वायर का टुकड़ा, सात रेलवे पेंडल क्लिप को भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 10000 रुपये है. गिरफ्तारी टीम में सीआइबी के उप निरीक्षक संजय राय व आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, विजय रंजन मिश्रा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है