Chhapra News : ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पर्स उड़ा ले गये चोर

Chhapra News : चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर छपरा सोनपुर मेमू सवारी गाड़ी में मंगलवार को चढ़ने के क्रम में एक महिला यात्री का पर्स चोरों ने चुरा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:19 PM
an image

छपरा. गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन से दो दिन पूर्व लाखों की चोरी होने का मामला अभी सुलझा ही नहीं की तभी चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर छपरा सोनपुर मेमू सवारी गाड़ी में मंगलवार को चढ़ने के क्रम में एक महिला यात्री का पर्स चोरों ने चुरा लिया. पीड़ित रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव निवासी सरिता सिंह बतायी जाती है. इस संदर्भ में पीड़िता ने जीआरपी थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मैं अपने बेटे के इलाज के लिए पटना जा रही थी. इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या दो पर सवारी गाड़ी में चढ़ने के क्रम में चोरों ने आठ हजार नगदी समेत एटीएम, पैन कार्ड निकाल लिया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला यात्री भी ट्रेन में चढ़ने के क्रम में सतर्क थी. लेकिन बड़े ही शातिर अंदाज में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. महज पांच मिनट में ही महिला के बैग से नगदी निकाल कर कर बड़े ही आराम से फरार हो गये. हालांकि जंक्शन पर टास्क टीम काफी सक्रिय है. कुछ दिन पूर्व ही उनके द्वारा महिला चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

सीसीटीवी कंट्रोल रूम बंद, नही थे कोई पदाधिकारी

महिला पीड़ित यात्री जब शिकायत करने जीआरपी थाने पहुंची तो वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने पाया की जंक्शन स्थित कंट्रोल रूम बंद पड़ा हुआ है और वहां पर कोई भी टेलकम व आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर नहीं और ताला बंद है. जिसके बाद उनके द्वारा टेलीफोन से इसकी सूचना आरपीएफ प्रभारी को दी गयी. जानकारी के अनुसार जंक्शन स्थित कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगायी जाती है. लेकिन इस 24 घंटे में से महज कुछ ही घंटे वहां पर पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर आरपीएफ के सह प्रभारी इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि टेलिकॉम विभाग के कर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाती है. विदित हो की पूर्व में त्योहार के दौरान सुरक्षा के सारे इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version