10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र-2024-28 में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र-2024-28 में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. सूची विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट जारी की गयी है. बीते शनिवार की देर शाम भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, उर्दू और गृह विज्ञान विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की गयी. शेष विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची रविवार की शाम को प्रकाशित बहुई. मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी पांच से 8 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं. नामांकन से वंचित बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जा रहा था कि उन्हें रिक्त सीटों पर नामांकन का अवसर प्रदान किया जाये. इसपर छात्रहित में विचार करते हुए कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने तीसरी सूची जारी कर वंचित अभ्यर्थियों का नामांकन करने का निर्देश दिया. इसे लेकर नामांकन समिति द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया. प्रभारी अध्यक्ष छात्र कल्याण विभाग प्रो उदयशंकर ओझा द्वारा विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर नामांकन से सम्बंधित दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है. ये है नामांकन की प्रक्रिया नामांकन के लिए छात्रों को सबसे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित सूची में अपना नाम देखना होगा. छात्रों ने जिन तीन कॉलेजों को फॉर्म भरते समय विकल्प के रूप में चुना था. उन्हीं कॉलेजों में से किसी एक कॉलेज को मेधा अंक के आधार पर अलॉट किया गया है. छात्रों को मेधा सूची में प्रकाशित अपने लिस्ट की एक कॉपी को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की कॉपी के साथ इंटर उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एडमिट कार्ड व अन्य सभी जरूरी कागजातों के साथ कॉलेज में वेरिफिकेशन कराना होगा. फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद ही छात्रों को नामांकन की अनुमति मिलेगी. छात्र संगठन ने लिस्ट लिस्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने कहा कि गूगल फॉर्म पर अप्लाइ करने के कारण लगभग 10 से 12 हजार छात्रों का डाटा सिस्टम से उड़ गया. वह छात्र-छात्रा मेधा अंक रहने के बावजूद नामांकन के लिए आज भी भटक रहे है. कोई सुनने वाला नहीं है. आरएसए के संयोजक उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कुलपति पूरे तरह से विफल हैं. इसके पहले कभी भी ऐसे नामांकन प्रक्रिया नहीं चली. तीसरी सूची में काफी गड़बड़ी है. सैकड़ो छात्र छात्राओं का नाम नहीं आया है. स्नातक प्रथम सेमेस्टर तृतीय मेधा सूची के प्रकाशन पर तुरंत रोक लगाकर सुधार करना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें