15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : इस बार सोनपुर मेले में हर दिन होगा खास

Saran News : सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं. इसमें स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कलाकारों का चयन कर रहे हैं.

छपरा. सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं. इसमें स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कलाकारों का चयन कर रहे हैं. इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था भी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देंगे. प्रस्तुति की विधाओं एवं कलाकारों के चयन में विविधता बरती जायेगी. कलाकारों के चयन की प्रक्रिया को पांच नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है. मेला क्षेत्र में सफाई के लिए सेक्टरवार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन के लिए ड्रॉप गेट तैयार किया जा रहा है. समस्त व्यवस्था को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है. लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मेला में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. मेला क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी विधि-व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए भी निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर वाच टावर भी बनाया जायेगा. आकस्मिक स्थिति के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जायेगी जिसके लिए 100 पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन के संबंध में सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक, बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ एवं सीओ जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें