Chhapra News : खाद की कालाबाजारी करने वाले जाएंगे जेल, 250 दुकानदारों का हो सकता है लाइसेंस रद्द
Chhapra News : शुरू होने वाले रबी फसल की बुवाई को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के हित में मुकम्मल तैयारी कर ली है.
छपरा. शुरू होने वाले रबी फसल की बुवाई को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के हित में मुकम्मल तैयारी कर ली है. यह तैयारी तब और जबरदस्त हो गई जब कुछ किसानों ने जिले के अधिकारियों को फोन करके बताया कि खाद की कालाबाजारी अभी से ही शुरू हो गयी है और तय दर पर खाद नहीं मिल रहे हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. किसानों की हर शिकायत को रिकॉर्ड करने और उस पर अमल करने का आदेश दिया है. किसी स्तर पर भी लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई होगी.
पूर्व में भी डीएम ने चेताया था
इसके पहले भी जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को चेताया था और उन लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो फसल सीजन के दौरान बिक्री नहीं करते हैं और बाद में ऊंचे दर पर बेचते हैं. उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले नहीं बचेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि फसल सीजन के दौरान पंजीकृत डीलरों के पास स्टॉक उपलब्ध रहे. जब उनका स्टॉक समाप्त हो जाता है, तभी वे उच्च मूल्य पर खरीदारी के लिए किसी अन्य स्टॉकिस्ट के पास चले जाते हैं. पिछले छह माह में निष्क्रिय रहे सभी डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके तहत लगभग 250 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इनका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. इसके बाद जिले में नए डीलरों को नए लाइसेंस जारी किए जाएंगे.
टास्क फोर्स को मिला था टास्क
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स को कई टास्क सौंपा था. उन्होंने कहा था कि टास्कफोर्स का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य उर्वरक की कालाबाजारी को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि यह निर्धारित सरकारी दरों पर लाभार्थी किसानों तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी उर्वरकों की दरें जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल पर डलवा दिया था. जहां से कोई भी इन्हें देख सकता है. इसी प्रकार, सभी सक्रिय डीलरों की सूची भी सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया है.खाद का यह है सरकारी रेट रुपया में प्रति 50 किलो
-यूरिया नीम कोटेड- 266.5
-डीएपी- 1350-एमओपी- 1700
-एनपीके- 1470-एनपी- 1500
-एनपीके- 1470-एपीएस 1250
-इफको एपीएस- 1200-एसएसपी- 650
-एसएसपी जिंक- 750-टीसीपी- 1150
जारी किया गया कंट्रोल रूम का नंबर, तैनात किये गये अधिकारी
सारण जिला अंतर्गत रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रगति पर है.कतिपय कृषकों द्वारा उर्वरक से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रहा है. जिला स्तरीय उर्वरक से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाईन नंबर 06152-248042 की स्थापना की गयी है. प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें कई अधिकारी शामिल है. प्राप्त शिकायतों का पंजी में संधारण का कार्य करते हुए प्रतिदिन उक्त से संबंधित प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है