20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा के दिन बाबा हरिनाथ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान व जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान व जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही महिला-पुरुष ने मंदिर पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक किया. इसके बाद राधेकृष्णमंदिर, कालीमंदिर, गौरी शंकर मंदिर, लोक सेवा आश्रम स्थित महादेव मंदिर, स्टेशन गेट स्थित नर्वदेश्वर मंदिर, शाहपुर जैतिया स्थित बाबा नेहलनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो में पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया. सावन माह के गुरु पूर्णिमा रहने के कारण मंदिर में अनुमंडल प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और सुरक्षात्मक व्यवस्था की गयी थी. हरिहरनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से स्वयंसेवक सेवा मे लगे रहे. इस कारण काफी संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद अगरबत्ती जलाकर चलते बने. प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिवभक्त जो गरीबनाथ मंदिर मुजफ्फरपुर जा रहे थे वे अपने वाहन से पहलेजाघाट धाम पहुंचे और पवित्र स्नान कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन किया. काफी संख्या में पहुंचे शिवभक्त ने मंदिर और शिवलिग को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए. दूर दराज से काफी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी के विभिन्न तटों पर स्नान किया. इसके बाद बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक किया. पटना,मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, शिवहर दरभंगा सहित विभिन्न जिलो के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. दोपहर 12 बजे के बाद कावड़़ीया पहलेजाघाट से चले और जब हरिहर नाथ मंदिर पहुंचा तो भीड़ काफी बढ़ गए थे. हजारों की संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही पूरा मंदिर हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ की जयघोष से गूंजने लगे. कावड़ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने बाबा हरिहरनाथ का दर्शन किया और बाबा हरिहरनाथ पर गंगाजल से जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें