हजारों ग्रामीणों ने शहीद दीपक को दी श्रद्धांजलि

बनियापुर . आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान दीपक कुमार यादव का शव सोमवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब जैसे ही उनके पैतृक गांव बनियापुर प्रखंड के लौवा कला पहुंचा परिवार सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:07 PM

बनियापुर . आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान दीपक कुमार यादव का शव सोमवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब जैसे ही उनके पैतृक गांव बनियापुर प्रखंड के लौवा कला पहुंचा परिवार सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया. शव आने की सूचना मिलते ही जवान के अंतिम दर्शन के लिये उनके गांव में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जवान के शव को तिरंगे में लपेट कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. हवलदार दीपक पैरा कमांडो थे. शनिवार की शाम आतंकवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में कोकेरनाग वन क्षेत्र में हुई भीषण गोलीबारी में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उन्होंने अपना प्राण न्योछावर कर दिया. शहीद जवान की अंतिम यात्रा में काफी संख्या में शामिल होकर ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. शहीद जवान के स्वागत में गांव से 10 किलामीटर पहले ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने भारत माता की जय और शहीद जवान दीपक कुमार अमर रहे का नारा लगाया और गांव तक अगुआई की. आधा दर्जन से अधिक सेना के जवान के अलावे एमएलसी सच्चिदानंद राय, मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव, राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार, बीडीओ रमेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू आदि गणमान्य लोगों ने शहीद जवान को अंतिम सलामी देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. घटना को लेकर आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे. पिता सुरेश यादव, पत्नी अनिता देवी, आठ वर्षीय पुत्र रोहन कुमार एवं माता की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व दीपक से मोबाइल पर बात हुई थी. वह काफी खुश था और होली में घर आने की बात कही थी. स्थानीय नरेंद्र राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि दीपक काफी हंसमुख और मिलनसार थे. सेना को वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार इन आतंकियों पर नजर रख रही थी. नौ और 10 अगस्त की रात ऑपरेशन शुरू किया गया. 10 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई,और शनिवार की रात्रि दीपक कुमार यादव को सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लग गयी. बहादुरी और दिलेरी के साथ देश की सेवा करते-करते जवान शहीद हो गये. घटना में दीपक के अलावे एक और जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों की बहादुरी पर राष्ट्र के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें यह कहा कि अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और निडर भारतीय सेना के जवानों की शहादत से गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. दुख की इस घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version