10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : परसा में पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

परसा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के मामले में तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों में डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी गुड्डू कुमार, राजा राम साह उर्फ इंद्रभूषण साह, दरियापुर थाना क्षेत्र के पवन कुमार उर्फ इंद्रभूषण दास बताये जाते हैं.

परसा. परसा थाना क्षेत्र में 18 मार्च को हुए पुलिस पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार और अपर थानाध्यक्ष जूली कुमारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों में डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार, दरोगा साह के पुत्र राजा राम साह उर्फ इंद्रभूषण साह, दरियापुर थाना क्षेत्र के चंद्रमुकुट दास के पुत्र पवन कुमार उर्फ इंद्रभूषण दास बताये जाते हैं. दर्ज प्राथमिकी अनुसार 18 मार्च को बिजली मिस्त्री जयलाल सिंह की करेंट लगने से मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा-दरोगा राय चौक पर शव रखकर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया था. जब थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंचे और ग्रामीणों से शांति बनाये रखने का अनुरोध किया, तो स्थिति बेकाबू हो गयी.

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. यहां तक कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई और जान से मारने की नीयत से गला दबाने की कोशिश की गयी थी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हो थे. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर चलते वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. बिहार के राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम के कारण स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गयी थी. जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी, तो हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें 29 लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर नामजद किया गया और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके घर से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है.

कट्टा लेकर आतंक फैलाने वाला गिरफ्तार

छपरा. अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि हराजी सामुदायिक भवन के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है. थानाध्यक्ष शशिरंजन की अगुवाई में पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर छापेमारी शुरू कर दी और मौके से आरोपित कमलेश राय उर्फ बली राय को धर दबोचा. इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक कीपैड मोबाइल बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी वर्षों से पुलिस की पकड़ से बच रहा था. इस पर हत्या, आर्म्स, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. यह लंबे समय से कानून से बचने की कोशिश कर रहा था, इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष शशिरंजन, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, सअनि श्रवण कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें