परसा . थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक स्प्लेंडर प्लस बाइक और एक पिस्तौल भी बरामद किया. तीनों गिरफ्तार युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. आरोपित युवक डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी डीह निवासी लालदेव राय के पुत्र बिटू कुमार, मुकेश मांझी के पुत्र नितिन कुमार तथा परसा थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी पिंटू कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ परसा शंकरडीह में छापेमारी की गयी. इस दौरान तीनों युवकों को एक स्प्लेंडर बाइक और एक पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. शुभम कुमार की कमर से एक पिस्तौल बरामद हुआ. वहींं, नितिन कुमार ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने पास मौजूद हथियार को पास के एक पानी भरे पोखरे में फेंक दिया, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर पायी. बिटू कुमार के पास से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुभम कुमार का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल तीनों युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवकों का किसी संगठित आपराधिक गिरोह से संबंध है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है