छपरा. इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को फिजिक्स और भूगोल की परीक्षा हुई. तीसरे दिन नकल के आरोप में तीन नकलची दबोचे गये. 683 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये. हर केंद्र पर कड़ाई थी. जिस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी लेट से पहुंचे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि अभिभावकों ने जोर जबरदस्ती की, लेकिन केंद्र अध्यक्षों ने एक भी नहीं सुनी. देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की संख्या इक्का-दुक्का ही रही. फिजिक्स की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र मिलते ही ऑब्जेक्टिव को सबसे पहले निपटाया क्योंकि प्रश्न स्तरीय थे. सब्जेक्टिव प्रश्नों को भी सुविधा के अनुसार परीक्षार्थियों ने हाल किया. परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के प्रश्न पत्र को संतुलित बताया. कहां प्रश्न ना तो अधिक कठिन थे और ना ही सरल. जो पढ़ कर आया है वह आसानी से बना लिया है.
परीक्षार्थियों ने कहा ठीक-ठाक रहा फिजिक्स
परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र ठीक-ठाक थे. प्रश्न एनसीइआरटी के लेवल के थे और ना ही अधिक कठिन थे और ना ही अधिक आसान. परीक्षार्थी अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रश्न पत्र खोलते ही ऐसा लगा कि नहीं बन पायेगा, लेकिन जब दिमाग स्थिर कर प्रश्नों को पढ़ना शुरू किया तो समझ में आया कि यह तो बन जाएगा. परीक्षार्थी अर्पिता कुमारी ने बताया कि मैंने तो सबसे पहले ऑब्जेक्टिव को टच किया और जब ऑब्जेक्टिव बन गए तो फिर एक-एक कर सब्जेक्टिव को हल किया. कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है की जिसने भी पढ़ाई की है उसके लिए यह परीक्षा कठिन नहीं है. परीक्षार्थी अब्दुल अंसारी ने बताया कि दो-तीन प्रश्न काफी कठिन थे. लेकिन ऐसा भी नहीं था कि इंटर लेवल का नहीं था सब सिलेबस के ही थे.
पहली पाली में 470, तो दूसरी पाली में 213 अनुपस्थित
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार तीसरे दिन पांच फरवरी को परीक्षा के प्रथम पाली में 470 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दोनों सीटिंग में कुल तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. बताया गया कि प्रथम पाली में 42271 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 41800 उपस्थित हुए थे. 470 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 12227 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 12012 उपस्थित हुए . 216 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कल 683 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.राजेंद्र कॉलेजिएट में नकल करते दो पकड़े गये, एक सिधवलिया चंचौरा से
तीसरे दिन की परीक्षा में तीन नकलची परीक्षार्थी पकड़े गये. प्रथम पाली में डीएवी सिधवलीया चांचौड़ा से एक नकलची को पकड़ा गया. वहां उड़न दस्ता टीम ने नकल के आरोप में परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. राजेंद्र कॉलेजिएट में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने दो परीक्षार्थियों को पकड़ा. दोनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. 683 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
विद्यानंदठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है