Loading election data...

Chhapra News : रिविलगंज में दो दिन में तीन घरों में हुई चोरी

Chhapra News : रिविलगंज थाना क्षेत्र के तिवारीटोला गांव में दो दिनों में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. मंगलवार को देर रात्रि अलगू तिवारी व राजन तिवारी के घर में अज्ञात चोरों ने नगदी, आभूषण समेत लाखों रुपये का सामान साफ किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:05 PM

रिविलगंज. रिविलगंज थाना क्षेत्र के तिवारीटोला गांव में दो दिनों में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. मंगलवार को देर रात्रि अलगू तिवारी व राजन तिवारी के घर में अज्ञात चोरों ने नगदी, आभूषण समेत लाखों रुपये का सामान साफ किया था. अभी इन चोरी का खुलासा भी नहीं हुआ था कि दूसरे दिन बुधवार की देर रात्रि इसी गांव के दलित बस्ती में उमा शंकर राम के घर से अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपए नकदी व लाखों का आभूषण व लाखों रुपये का कीमती सामान साफ कर चोर चंपत हो गये. यहां चोरों का आतंक बढ़ जाने के कारण गांव के लोग रात में जाग कर पहरा दे रहे हैं. पीड़ित उमाशंकर राम की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि बुधवार की रात्रि खाना पीना खाकर सो गये थे, सुबह होने पर समान बिखड़ा देख चोरी की घटना का पता चला. जिसके बाद रिविलगंज थाना को सूचना दिया गया. उन्होंने ने कहा कि बुधवार की देर रात्रि में चोरों ने चारदीवारी कूदकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. जिसमें बंधन बैंक से तीन लाख रुपए लोन पर ली गयी थी, उसे भी चोर चोरी कर ले गए है. इसके अलावा लाखों रुपए का आभूषण और समान चोर लेकर चंपत हो गये है. उन्होंने रिविलगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. वही लगातार चोरी की घटना से गांव में जहां भय व्याप्त है. यहां के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोशित है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. कहां है कि अगर रिविलगंज पुलिस टीम सक्रिय होती तो चोर पकड़े गए होते. लोगो ने सारण एसपी डॉ कुमार आशीष से चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

बंगरा दक्षिण टोला में बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

दाउदपुर(मांझी). बंगरा दक्षिण टोला गांव में विश्वम्भर नाथ द्विवेदी के बंद पड़े मकान में घुस कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है. परिवार के लोग बुधवार की शाम जब सिलीगुड़ी से गांव पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद मकान मालिक ने दाउदपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पीड़ित विश्वम्भरनाथ द्विवेदी व उनके छोटे भाई परिवार समेत सिलीगुड़ी में रहते हैं. जहां पर उनकी पत्नी का निधन हो गया था. श्राद्ध-कर्म में शामिल होने के लिए हम सपरिवार बंगरा से सिलीगुड़ी गए थे. सोमवार को श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद बुधवार को जब घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का दरवाजा अंदर से बंद पाया. उसके बाद परिवार के एक सदस्य ने पीछे जाकर देखा तो उधर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. मुख्य दरवाजा खुलने के बाद हम अंदर पहुंचे तो छह कमरों का दरवाजा खुला हुआ था और घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने चहारदिवारी के रास्ते आंगन में उतरकर इत्मीनान से छह कमरों में रखे अलमारी व बक्से को तोड़कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने- चांदी के जेवरात सहित 42 हजार नकद रुपये की चोरी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से घटना की जांच- पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version